.

.

.

.
.

हर 12 घंटे पर आजमगढ़ बस स्टेशन पंहुच रहें हैं 02 हजार से ज्यादा प्रवासी

सभी प्रवासी यात्रियों को खाने का पैकेट उपलब्ध करा उन सभी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है 

आजमगढ़ 18 मई-- प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम ने बताया है कि दिनांक 17 मई 2020 को प्रातः 6ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक आजमगढ़ रोडवेज बस स्टेशन पर विभिन्न प्रदेशों/जनपदों से कुल 2420 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर आने वाले प्रवासी मजदूर/यात्रियों में महराष्ट्र से 786, हरियाणा से 814, गुजरात से 372, कर्नाटक से 5, हापुड़ से 3, नोएडा से 16, दिल्ली से 235, आंध्र प्रदेश से 1, पंजाब से 67, चण्डीगढ़ से 1, राजस्थान से 8, गाजियाबाद से 101, मध्य प्रदेश से 4, उत्तराखण्ड से 5, बिहार से

1 तथा जम्मू कश्मीर से 1 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। उपरोक्त व्यक्तियों में 09 छात्र हैं, शेष 2411 श्रमिक व उनके परिवार के सदस्य हैं।
इसी प्रकार दिनांक 17 मई 2020 को सायं 6ः00 बजे से दिनांक 18 मई 2020 को प्रातः 6ः00 बजे तक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर विभिन्न राज्यों/जनपदों से कुल 2000 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। जिसमें गुजरात से 548, महाराष्ट्र से 407, पंजाब से 310, दिल्ली से 235, हरियाणा से 134, हिमांचल प्रदेश से 6, राजस्थान से 9, पश्चिम बंगाल से 39, चण्डीगढ़ से 51, कर्नाटक से 27, केरल से 33, गाजियाबाद से 133, गौतमबुद्ध नगर से 16, सहारनपुर से 2, मेरठ से 10 तथा मथुरा से 40 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं।
उक्त सभी प्रवासी मजदूद/यात्रियों को ब्रेकफास्ट व लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया एवं उन सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसके बाद उन्हे संबंधित तहसील मुख्यालयों के शेल्टर होम पर भेजा गया। जहां पर उनका पूर्ण विवरण दर्ज कराया जायेगा। इसी के साथ ही तहसील स्तर से राशन किट उपलब्ध कराया जायेगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment