.

.

.

.
.

'साइबर सुरक्षा-वैश्विक महामारी काल में चुनौती और अवसर' विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ

जीडी ग्लोबल स्कूल के द्वारा आयोजित वेबिनार में ऑनलाइन जुड़कर छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने साइबर क्राइम के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी लिया 

आजमगढ| दिनांक 17 मई 2020 दिन रविवार को करतालपुर बाईपास स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल ने एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया| इस वेबिनार में ऑनलाइन जुड़ कर छात्र-छात्राओं ने व उनके अभिभावकों ने साइबर क्राइम से संबंधित सुरक्षा उपायों, नियमों तथा उनसे होने वाले अपराधों के बारे में जाना और उनसे जुड़ी सावधानियों के बारे में भी समझा|इस ऑनलाइन वेबीनार में मुख्य वक्ता के रुप में आजमगढ़ के पुलिस सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह, श्री भूपेश डहेरिया सीईओ (एजिस स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड साइबर सिक्योरिटी),सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता विधिक मामलों की विशेषज्ञ खुशबू जैन तथा श्री अमित दुबे (साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ) ने विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से अपने अपने विचारों को साझा किया।इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर की दुनिया से परिचित कराते हुए उसके उपयोग, बचाव और भयावह अपराध से रूबरू कराना था।इस समय हमारे सभी कार्य जैसे घरेलू सामान खरीदने, पैसों के लेन-देन के लिए इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग, मनोरंजन -आनलाइन गेम खेलने या अन्य किसी प्रकार की जानकारी आदि ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त किया जा रहा है| इन सभी कार्यों के अलावा विषाणुजनित महामारी कोरोना के कारण समाजिक सम्यता बचाव को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षा भी ऑनलाइन दी जा रही है जिसके परिणामस्वरूप तो ऑनलाइन अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं| अतः हम सब को इस इंटरनेट की दुनिया में बहुत सतर्क रहना है| क्योंकि ऑनलाइन अपराध करने वाले या अपराध का शिकार होने वाले अधिकतर कम उम्र के बच्चे हैं| पुलिस सुपरिटेंडेंट आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने इससे जुड़ी हुई अन्य घटनाओं के बारे में भी छात्र - छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि आजकल साइबर अपराध की दुनिया में इजाफा हुआ है, उन्होंने कुछ त्वरित घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा. कि किस प्रकार से लोग फर्जी आई.डी. से आपका व्हाट्सएप और फेसबुक हैक करके आपके साथ धोखाधड़ी करते हैं। एजिस स्कूल आफ डाटा साइंस एंड साइबर सिक्योरिटी के सी.ई.ओ. भूपेश दहरिया ने हैकर्स से बचने की तकनीकि को बताते. हुए कहा कि कोरोना महामारी कोदृष्टिगत रखते हुए आनलाइन कक्षाएं और परीक्षाएं संचालित की जा रही है इसलिए सभी विद्यालयों को परीक्षा की सुचिता और गोपनीयता को बनाए रखने के लिए विशेष सतर्क रहना होगा। साथ ही साथ उन्होंने सभी बच्चों को आनलाइन कक्षाओं में गंभीरता पूर्वक शतप्रतिशत उपस्थित होने के लिए प्रेरित भी किया, जिससे आने वाली परीक्षाओं में वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें। सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता खुशबू जैन ने विधिक और न्यायालायिक जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज दुनिया डिजिटल की तरफ बढ़ रही है अतः इस डिजिटल दुनिया में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए होने वाली साइबर क्राइम से संबंधित सावधानियों को भी जानना आवश्यक है,उन्होंने यह भी बताया कि साइबर क्राइम के जगत में बाल अपराधियों और विद्यार्थियों के लिए भी दंड के सख्त प्रावधान है।प्रायः साइबर क्राइम में बच्चों और विद्यार्थियों का ही ग्राफ बढ़ रहा है।साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ अमित दूबे ने तकनीकि के इस युग में भी साइबर अपराध का प्रमुख कारक गीता के मूल आधार बिंदु अंहकार, काम,क्रोध, लोभ और मोह को माना और लोगों को उनसे दूर और सतर्क रहने की सलाह दी।उन्होंने विभिन्न एप्स को सावधानी पूर्वक उपयोग करने की सलाह दी और कहा कि अनुपयोगी ऐप्स और निःशुल्क गेम आदि से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि ये सब केवल डाटा को चुराने के लिए प्रयुक्त एप्स है।यह भी बताया कि किस प्रकार विभिन्न फर्जी बेबसाइटों,लिंकों के माध्यम से लोग अपनी पहचान और वैधानिक गोपनीय जानकारी को साझा करते हैं और फिर ठगी या धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं, इन सबसे बचने के लिए हमें किस प्रकार सावधान रहना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने इस वेबिनार का संचालन करते हुए सभी वक्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि अभिभावकों और बच्चों से वक्ताओं की बात को आत्मसात करने के लिए कहा। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर नजर रखने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि बच्चे इंटरनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं, क्या देख रहे हैं, इन सब के बारे में अभिभावकों को भी ध्यान रखने की आवश्यकता है।
बच्चे सोशल मीडिया का प्रयोग यदि सही कार्यों में न करके गलत कार्यों के लिए करते हैं तो वह अनजाने में अपराधी बन जाते हैं जिससे न केवल बच्चे बल्कि उनके अभिभावकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अंत में उन्होंने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए|

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment