.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एक ही दिन में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव, अब 20 हैं एक्टिव मरीज

डीएम ने पाजीटिव मिले मरीजों एवं उनके ग्राम प्रधानों से बातचीत की, पीड़ितों में 02 स्वास्थ्य कर्मी भी हैं 

डीएम ने ग्राम नरेठा कनैला जहानागंज को कन्टेन्मेंट जोन घोषित करने के लिए निर्देश दिया

आजमगढ़ -मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से गुरुवार को 15 कोरोना पॉजिटव व्यक्तियों की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । जिलाधिकारी ने बताया कि 163 व्यक्तियों का दिनांक 15 व 16 मई 2020 को सैम्पल जांच हेतु गोरखपुर लैब में भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जांच रिपोर्ट में 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है, शेष 148 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। उक्त 15 पाजीटिव मरीजों को मेडिकल कालेज में आइसोलेट कर ईलाज किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा कैम्प कार्यालय पर संबंधित एसडीएम व एमओआईसी के साथ बैठक की गयी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने 15 कोरोना पाजीटिव मरीजों एवं उनके ग्राम प्रधानों से बातचीत की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि जियापुर दक्षिणी तहसील लालगंज में मुम्बई से आया व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाया गया था, उसके कन्टैक्ट हिस्ट्री में आये 45 लोगों का सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर लैब भेजा गया था, उनको पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था, जिसमें जियापुर दक्षिणी के 03 लोग कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं। नेतपुर, तहसील सदर में 01 कोरोना पाजीटिव मरीज की मृत्यु हो गयी थी, उसके कन्टैक्ट हिस्ट्री में 09 लोग आये थे, जिनका सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर में लैब में भेजा गया था। ये 09 लोग भी पहले से ही क्वारंटाइन थे। इसी के साथ ही अस्पताल में पहुॅचाने वाला टैम्पो चालक व मृतक का पुत्र एवं मेडिकल कालेज का लैब टेक्निशियन व एम्बुलेंस का ड्राइवर, इस प्रकार कुल 04 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं। लैब टेक्निशियन पहले से ही पैसिव क्वारंटाइन था। आगे जिलाधिकारी ने बताया कि खुरसुड़ी, ठेकमा का 01 व्यक्ति, बहलोलपुर नेहुला मेंहनाजपुर का 01 व्यक्ति, उचेहुॅआ मेंहनाजपुर का 01 व्यक्ति, भोपालपुर बीबीपुर मेंहनाजपुर का 01 व्यक्ति, चिरकिहिट देवगाॅव का 01 व्यक्ति, कैथौली फूलपुर का 01 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाया गया है, उक्त 06 कोरोना पाजीटिव मरीज मुम्बई से अलग-अलग आये थे। जिलाधिकारी ने बताया कि इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरान्त घर न भेजकर इनको सीधे तहसील स्तर पर फैसिलिटी क्वारंटाइन किया गया था। उन्होने बताया कि हरदसई रामपुर मेंहनाजपुर का 01 व्यक्ति जो मुम्बई से आया था, वह कोरोना पाजीटिव पाया गया, यह व्यक्ति अपने घर न जाकर ग्राम के बाहर ट्यूबेल पर अकेले रहता था, ग्राम के किसी भी व्यक्ति से इसका सम्पर्क नही है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि नरेठा कनैला का 01 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाया गया है, यह मुम्बई से आया था, इसके साथ इसका चचेरा भाई भी आया था, जिसका स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर में ही होम क्वारंटाइन था। एहतियात के रूप में जिलाधिकारी द्वारा नरेठा कनैला जहानागंज को कन्टेन्मेंट जोन घोषित करने के लिए एसडीएम सदर को निर्देश दिया गया। इसी के साथ ही नरेठा कनैला ग्राम के अन्य व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 पहुंच गई है। इसमें से नौ मरीज ठीक हो चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है। जबकि कोरोना पॉजिटिव (एक्टिव)मरीजों की संख्या 20 हो गई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment