.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राष्ट्रीय सेवा योजना के काउंसलर दूर करेंगे करोना का भय,इन नम्बरों पर बात करें


पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जनपदों में 5-5 एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर काउंसलर बनाया गया 

आज़मगढ़: जनपद के राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच कार्यक्रम अधिकारियों को काउंसलर बनाया गया है । कोरोना वायरस के कारण लोगों के मन में व्याप्त भय को दूर करने के लिए ऑनलाइन इनसे बात की जा सकती है। विश्वविद्यालय ने उनसे संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर जारी किए है।
यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश के द्वारा "मुस्कुराएगा इंडिया" मुहिम की संयुक्त रुप से शुरुआत की गई है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध जनपदों में 5-5 कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर काउंसलर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लोगों के मन में तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। कई लोग लॉक डाउन के चलते मानसिक उलझन में है। वहीं क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग भी काउंसलर से अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इसके लिए विशेष टीम बनाई गई है जिन्हें बीते दिनों यूनिसेफ एवं मनोवैज्ञानिकों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने जनपद के महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि लाक डाउन के नियमों का पालन करें एवं कोरोना से अलर्ट रहने के लिए अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें।
काउंसलिंग के लिए इन नंबरों पर आज़मगढ़ जनपद के लोग फोन कर सकते हैं।
1.डॉ उदयभान यादव 94557 82932
2. डॉ ज्योति कुमारी 7897392524
3. डॉ. रामकुमार मौर्य 9450821267
4. डॉ शैलेष पाठक 9453714224
5. डॉ. अरविंद कुमार यादव 9452374078

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment