.

.

.

.
.

आजमगढ़ : डीएम की अपील पर बेजुबान जानवरों को रोटी खिलाने निकले आशुतोष

समाजसेवी आशुतोष खिला रहें भटक रहे गायों ,बंदरों और कुत्तों को रोटी और चने 

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में कोरोना वायरस की चेन को ताड़ने के लिए लॉक डाउन घोषित किए जाने के बाद सभी को कुछ समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा हैं। इंसानो के दाना पानी का ख्याल तो प्रशासन और संस्थाएं कर दे रहें है पर सबसे ज्यादा समस्या का सामना बेजुबान जानवरों को करना पड़ रहा है। इस पहलू पर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने गौर किया और उन्होंने जनपद के लोगों से अपने आस पास रहने वाले जानवरों को भी निवाला उपलब्ध कराने की अपील किया था। डीएम की अपील पर इन बेजुबान जानवरों के लिए समाजसेवी आशुतोष उपाध्याय ने इनके खाने पीने का बीड़ा उठाया है। मीडिया से बातचीत करते हुए समाजसेवी का कहना है कि जिलाधिकारी की अपील एकदम सही है जिस तरह से बड़ी संख्या में बंदर, गाय, कुत्ते और अन्य बेजुबान जानवर इस समय भूखे टहल रहे हैं और बाजार में लोगों के न निकलने और सभी होटल ढाबे दुकानों के बंद हो जाने से इन जानवरो के सामने खाने पीने का संकट आ गया है। ऐसे में उनके द्वारा इन जानवरों के लिए रोटी, पूड़ी -सब्जी व चना बांटा जा रहा है जिससे इन बेजुबान जानवरों को भूखे पेट ना सोना पड़े। समाजसेवी आशुतोष उपाध्याय ने शहर के रैदोपुर कॉलोनी , कुंवर सिंह उद्यान व पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में गायों, बंदरों को तो पूड़ियाँ और रोटी खिला अपने सजग मानव होने की एक मिसाल पेश की है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment