.

.

.

.
.

आजमगढ़ :मजदूरों की सहायता राशि हड़पने वाले ग्राम प्रधान, प्रधान पति समेत तीन गिरफ्तार

अजमतगढ़ ब्लॉक के साल्हेपुर व पूनापार के प्रधानों ने मनरेगा के मजदूरों से अंगूठा लगवा निकाल लिया था धन 

आजमगढ़ : मनरेगा मजदूरों को धमकी देकर उनको सरकार द्वारा दी जा रही सहायता राशि हड़पने के मामले में आखिरकार डीएम के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गयी। जिलाधिकारी के आदेश पर खंड विकास अधिकारी के मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान, प्रधान पति समेत तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के साल्हेपुर गांव के भूपेंद्र सिंह एवं गोपाल शरण सिंह मनरेगा मजदूर हैं। उन्होंने डीएम के यहां शिकायत दर्ज कराया था कि उनके गांव के महिला प्रधान प्रेमलता के पति हरिकेश सिंह जबरन धमकी देकर मनरेगा मजदूरों की आपदा राहत राशि ग्राहक सेवा केंद्र के मशीन से निकाल लेते है। मनरेगा मजदूरों की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शनी व अजमतगढ़ के खंड विकास अधिकारी इरशाद ने जांच की तो आरोप को सही पाया। खंड विकास अधिकारी ने इस संबंध में साल्हेपुर गांव के प्रधान पति हरिकेश सिंह, पुनापार के ग्राम प्रधान नेमचंद व उनके सहयोगी सोनू सिंह के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपितों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। मनरेगा 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment