.

.

.

.
.

आज़मगढ़: गरीब मजदूरो के बैंक खाते से जबरन रूपया निकालने वाला प्रधान पति गिरफ्तार

मजदूरों को धमका कर बैंक मित्र की सहायता से प्रधान पति ने निकालवा लिया था धनराशि 

ठेकमा/आज़मगढ़। गरीब मजदूरों के खाते से ग्राम प्रधान पति ने बैंक मित्र के सहयोग से पैसा निकाल लिया था । मजदूरों ने इसकी शिकायत की थी जिस पर उपश्रमायुक्त और बीडीओ ने जांच कर मामले को सही पाया था । शुक्रवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
बतादे की 12 अप्रैल को विनय कुमार स0वि0अधि0 ( पंचायत) ब्लाक मार्टीनगंज तहसील मार्टीनगंज ने लिखित सूचना थाने पर दिय़ा कि ग्राम पंचायत सैय्यद बहाउद्दीनपुर के राजस्व ग्राम सोनहरा के प्रधान पति रणविजय सिह व बैक मित्र दीपेश राजभर के साथ मिल कर मजदूरो को जान से मारने की धमकी देकर अनुचित तरीके से उनके खातोसे पैसा निकालवा लिया गया है जिसकी जांच दि0 11.अप्रेल को उपउपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा जिलाधिकारी के आदेश से पी0सी0 राय खण्ड वि,अधि के साथ मौके पर जाकर जांच किया गया तो पाया गया कि वर्तमान प्रवेश मे कोरोना वायरस संक्रमण मे उत्पन्न महामारी के दौरान जाब कार्ड धारक श्रमिको श्रमांश की धनराशि उनके खातो से निकाल ली गई है । जिसमे ग्राम सोनहरा अरविन्द कुमार पुत्र वंशराज , काशी राम पुत्र रामनयन , चन्द्रकला पत्नी इकबाल , हवलदार पुत्र बलदेव , कमला देवी पत्नी सुबेदार , रामदुलार यादव पुत्र लहुरी यादव , केवल पत्नी कमलेश व राजेश पुत्र प्यारेलाल आदि से पूछताछ कर बयान लिये गये है जिसमे पाया गया है कि उपरोक्त श्रमिको द्नारा बिना काम किये उनके खातो मे 4 हजार , 6 हजार , 10 हजार रूपया जिसको प्रधानपति द्वारा फर्जी तरीके से काम करना दिखा कर सरकारी पैसा उनके खातो मे भुगतान करवाया गया है तथा पैसा आने पर धमका कर बैक मित्र दीपेश के माध्यम से निकलवा लिया गया है ।इस सूचना पर थानास्थानीय पर मु0अ0स0 90/20 धारा 408/386 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिह द्वारा क्षेत्राधिकारी लालगंज आजय कुमार यादव व थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी को अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था जिस पर शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक नदं कुमार तिवारी मय एसआई त्रिलोकीनाथ पाण्डेय मय फोर्स के मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभि0 रणविजय सिंह यादव पुत्र स्व0 रामखेलावनसा0 सोनहरा थाना बरदह को उसके घर ग्राम सोनहरा से गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार जेल भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment