.

.

.

.
.

मंडल के जिलों में 11 विशेष कार्यों के लिए बने नोडल अधिकारी,हॉटस्पॉट पर रखेंगे नजर

मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने जारी किया नोडल अधिकारियों का नाम एवं नंबर 

आज़मगढ़ 17 अप्रैल -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में जारी लाकडाउन व संवेदनशील क्षेत्रों में चिन्हित हाटस्पाट्स पर प्रभावी कार्यवाही तथा उसके सम्बन्ध में पूरा विवरण उपलब्ध कराये जाने हेतु विभिन्न 11 कार्यों के लिए अलग अलग अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मण्डलायुक्त ने कार्यों एवं नामित नोडल अधिकारियों का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि टेस्टिंग कान्टेक्ट ट्रेसिंग कोविड चिकित्यालयों आदि की व्यवस्था हेतु जनपद आज़मगढ़ में डा. वाईके राय (7379144715), मऊ में डा. पीके राय (9415654357), बलिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग (9580002604) व डा. पीके मिश्र (80051926398) को, आवश्यक उपकरणों व दवाओं आदि की व्यवस्था हेतु आज़मगढ़ में डा. संजय (7376445675), मऊ में डा. बीके वर्मा (9415067856), बलिया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन (9755076816) को, प्राइवेट चिकित्सालयों मंे आपातकालीन चिकित्सा प्रारम्भ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज़मगढ़ में डा. एके सिंह (9415840539), मऊ में डा. वकील अली (9369304245), बलिया में सीएमओ डा. पीके मिश्र (80051926398) को, शेल्टर होम्स हेतु आज़मगढ़ में डीसी मनरेगा बीबी सिंह (8765983047), मऊ में अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह (9454417594), बलिया में अपर जिलाधिकारी राम आसरे (9454417593) को तथा कम्यूनिटी किचन हेतु आज़मगढ़ में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह (9454417922), मऊ में सदर, मुहम्मदाबाद गोहना व मधुबन के एसडीएम क्रमशः अतुल वत्स, छेदी लाल सोनकर व बाबू लाल को, बलिया में अपर जिलाधिकारी राम आसरे को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिक आदि को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु आज़मगढ़ में सीडीओ आनन्द कुमार शुक्त (9454464584), मऊ में श्रम प्रवर्तन अधिकारी धीरज सिंह (9159311528) व बलिया में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह (9454464611) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने शेष 5 अन्य कार्यों हेतु नामित नोडल अधिकारियों का विवरण देते हुए बताया कि राशन, फल, सब्जी आदि की उपलब्धता तथा डोर स्टेप डिलिवरी के लिए आज़मगढ़ में उप निदेशक उद्यान मनोहर सिंह, मऊ में डीएसओ हिमान्शु प्रसाद द्विवेदी (9452814870) व सचिव मण्डी परिषद सालिक राम सरोज एवं बलिया में एडीएम राम आसरे को, दूध, पशुओं के लिए चारा भूसा बैंक आदि हेतु तीनों जनपद में वहाॅं के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को, आवश्यक निर्माण इकाईयों जैसे दाल मिल, आटा मिल, मास्क निर्माण इकाईयों के समन्वय हेतु आज़मगढ़ में सहायक आयुक्त उद्योग प्रवीण मौर्य, मऊ में जिला खाद्य विपणन अधिकारी विपुल कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार त्रिपाठी व पीओ डूडा मीना सिंह व बलिया में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह व उपायुक्त उद्योग राजीव पाठक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि साफ सफाई व सेनिटाइजे़शन आदि व्यवस्था हेतु आज़मगढ़ में डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे, मऊ में ईओ नगर पालिका मऊ संजय व बलिया में मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि कन्ट्रोल रूम का प्रभारी जो प्रत्येक स्तर से प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण के प्रभारी के रूप में आज़मगढ़ में उप संचालक चकबन्दी मधुसूदन दूबे, मऊ में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार व असिस्टेन्ट कमिश्नर व्यापार आलोक गौतम तथा बलिया में नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल को नामित किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment