.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुहम्मदपुर गांव में दो पक्षों में संघर्ष, चार लोग घायल

पुलिस ने फायरिंग की घटना से किया इंकार , दोनों पक्षों से 10 नामजद, 03 गिरफ्तार 

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में गुरुवार की रात को आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए। उसी दौरान गोली चलने की भी चर्चा है , घटना के समय जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस संघर्ष में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों के पांच लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
मुहम्मदपुर गांव निवासी व राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के जिलाध्यक्ष शकील अहमद का गांव के ही निवासी मोहम्मद साजिद पुत्र अबु तलहा से पुरानी अदावत चल रही है। मोहम्मद साजिद का कहना है कि शकील के खिलाफ पूर्व में दर्ज एसटी/एससी के मुकदमे में वह गवाह है। शकील उक्त मुकदमे में गवाही देने से मना कर रहे हैं। गुरुवार की रात को वह गांव के चुन्नू नेता के दरवाजे के सामने बैठे थे। आरोप है कि उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच लाठी डंडे से हमलावर हो उठे। हमले के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने जान से मारने के इरादे से फायर भी किये, लेकिन वे संयोग से बच गए। लाठी के हमले में उनके समेत दो लोग घायल हो गए। एक पक्ष शकील अहमद का आरोप है कि वे रात में करीब आठ बजे बाजार स्थित घर से गांव के पुराने घर पर बाइक से जा रहे थे। रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने रिवाल्वर से उनपर फायर कर दिया। गोली बगल से निकल गई। इस बीच हमलावरों ने लाठी डंडा से हमला कर दिया। हमले में वे और उनके पक्ष के एक अन्य लोग घायल हो गए। गंभीरपुर इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने फायरिग से इंकार किया। उनका कहना है कि पक्षकारों की तहरीर के आधार पर पांच-पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। गिरफ्तार लोगों में शकील पुत्र अमीन, आबिद पुत्र जमील और साजिद पुत्र अबु तलहा हैं

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment