.

.

.

.
.

आजमगढ़ : कांग्रेस दल और दिनेश लाल निरहुआ के प्रतिनिधि ने प्रशासन को सौंपी राहत सामग्री

जरूरतमंदों की मदद को प्रदान किया खाद्यान्न का पैकेट 

आजमगढ़ : कोरोना की महामारी से जूझ रहे गरीबों को मदद पहुंचाने के लिए गुरुवार को भोजपुरी गायक एवं भाजपा नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एवं कांग्रेस ने प्रशासन का सहारा लिया। निरहुआ के प्रतिनिधि एवं रंगमंच के कलाकार संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे देश में जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। उनके नेता इसके लिए खुद भी प्रयास कर रहे हैं। चूंकि प्रशासन ने होमवर्क किया है, इसलिए जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए सौ पैकेट दिया गया है। 150 पैकेट हमलोग खुद लेकर गाड़ी में घूम रहे हैं। कहा कि महामारी से जूझ रही जनता की मदद में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हमने 250 पैकेट से शुरुआत की है, उधर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेसियों ने जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए प्रशासन को 12 बोरी दाल, नौ बोरी प्याज, आठ बोरी आलू, 500 एमएल की 200 बॉटल सरसों का तेल सौंपा। कांग्रेस टास्क फाॅर्स के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, दिनेश यादव, तेज बहादुर यादव, पुनीत राय, मुन्नू मौर्य, महेश श्रीवास्तव थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment