.

.

.

.
.

आजमगढ़ :निजी डाक्टरों से घर बैठे मोबाइल पर मरीज ले सकेंगे सलाह,नंबर जारी हुए

ब्लाकवार चिकित्सीय परामर्श देने वाले निजी चिकित्सकों के नंबर भी जारी हुए 

आजमगढ़ : लॉकडाउन की अवधि में सरकारी अस्पतालों डाक्टर और अन्य स्टॉफ क्वारंटन वार्ड और आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। ऐसे में सामान्य मरीजों की परेशानियों का देखते हुए डीएम नागेंद्र प्रसाद के निर्देश पर निजी अस्पतालों के डाक्टर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
जिले के फिजिशियन डा. पंकज राय (9559337586), डा. एके राय (9415370504), डा. विनय चौहान (9452506034), डा. पंकज जायसवाल (8004445935), डा. आइए खान (9415355324), डा. सुधीर सिंह (9005967912), डा. राजा राम यादव (6306417734), डा. एहतेशाम अहमद (9956947072), जनरल सर्जन डा. निर्मल श्रीवास्तव (9452088599), डा. अमित सिंह (8808757323), डा. अमील आलम (9450028414), डा. अब्दुल्लाह (9415207748), डा. खुर्शीद अहमद (9450031198), डा. विवेक प्रकाश (9889195020), हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. डीपी राय (9415208464), डा. जावेद अख्तर (9415839506), मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. बिद प्रकाश सिंह (9628367000) और डा. नितिश यादव (7761827766) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
ब्लाकवार ये उपलब्ध कराएंगे चिकित्सीय सेवाएं
डा. अमित सिंह रमा अस्पताल ब्लाक रानी की सराय व मुहम्मदपुर, डा. पंकज जायसवाल सरोज अस्पताल विकास खंड जहानागंज, डा. अशोक सिंह (9415207522) मिशन अस्पताल सगड़ी देवारा क्षेत्र, डा. शिशिर जायसवाल (9919851801) वेदान्ता अस्पताल कन्धरापुर व तहबरपुर, डॉ0 अनूप सिंह (8726031223) लाइफ लाइन अस्पताल निजामाबाद व मिर्जापुर ब्लाक, डा. दानिश, डा. जावेद अख्तर, डा. सरोज लालगंज क्षेत्र में अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment