.

.

.

.
.

आजमगढ़: सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की जांच में स्टाक मिला कम, दुकान सीज


मनमाने वितरण पर उपभोक्ता ने डीएम को फोन कर शिकायत किया था

रजिस्टर से उठान व वितरण का मिलान किया तो खाद्यान्न कम मिला

आजमगढ़ : विकास खण्ड सठियांव क्षेत्र के ग्राम कस्बा सराय में बृहस्पतिवार को शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी सदर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर पहुंचे और जांच के बाद खामियां मिलने पर दुकान को सील कर दिया।सठियांव क्षेत्र के कस्बा सराय गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर प्रदेश सरकार के फरमान के मुताबिक राशन का वितरण किया जाना था। आदेश के बावजूद भी पहली तारीख को राशन वितरण न कर दूसरी अप्रैल यानी बृहस्पतिवार को पात्रों को खाद्यान्न कोटेदार नखड़ू राम पुत्र नौबत राम बांट रहा था। कोटेदार की मनमानी वितरण प्रणाली के खिलाफ एक कार्ड धारक उपभोक्ता ने जिलाधिकारी को फोन कर शिकायत किया। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने फौरन उपजिलाधिकारी सदर रावेन्द्र सिंह को जांच करने का आदेश दिया। आदेश पर उपजिलाधिकारी, खाद्य निरीक्षक, एडीओ पंचायत मौके पर पहुंचे और खाद्यान्न का रजिस्टर उठान व वितरण का मिलान किया तो खाद्यान्न कम मिला। इसका जवाब कोटेदार नहीं दे सका। इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई कर दुकान को सील कर दिया गया। और कोटेदार के बचाव में सत्ताधारी दल के एक नेता प्रयासरत रहे। कार्यवाही में सप्लाई इंस्पेक्टर रवि रंजन, एडीओ पंचायत सुभाष चन्द्र शर्मा, नोडल अधिकारी विनोद कुमार उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment