.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अतिरिक्त चावल का उठान शुरू

निशुल्क वितरण हेतु चावल का उठान माह अप्रैल हेतु 01 अप्रैल से तथा मई हेतु 15 से होना है - संभागीय खाद्य नियन्त्र

आज़मगढ़ 2 अप्रैल -- संभागीय खाद्य नियन्त्रक राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तीन माह (अप्रैल से जून तक) तक निःशुल्क वितरित किये जाने वाले अतिरिक्त चावल का आवंटन निर्गत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल हेतु अतिरिक्त चावल के आवंटन का उठान भारतीय खाद्य निगम डिपो से ब्लाक गोदामों तक 1 अप्रैल से तथा मई हेतु 15 से होना है। उन्होंने यह भी बताया कि ब्लाक गोदामों पर सीमित भण्डारण क्षमता को देखते हुए ब्लाक गोदामों पर खाद्यान्न की प्राप्ति के साथ साथ उचित विक्रेताओं को खाद्यान्न का निर्गमन भी इसी अवधि में किया जायेगा। ज्ञातव्य हो कि अतिरिक्त आवंटित चावल का वितरण अन्त्योदय योजना एवं पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत समस्त जनपदों में प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की दर से निःशुल्क किया जना है। संभागीय खाद्य नियन्त्रक ने मण्डल के जनपदों हेतु आवंटित अतिरिक्त चावल एवं यूनिटों के सम्बन्ध में बताया कि मण्डल के अन्तार्गत जनपद आज़मगढ़ में कुल 105783 अन्त्योदय कार्ड में 396466 यूनिट एवं 650891 पात्र गृहस्थी कार्ड में 2898894 यूनिट हैं, जिसके लिए कुल 16476.800 एमटी का आवंटन हुआ है। इसी प्रकार बलिया में कुल 101701 अन्त्योदय कार्ड में 322571 यूनिट एवं 506990 पात्र गृहस्थी कार्ड में 2176238 यूनिट हेतु 12494.045 एमटी तथा मऊ में अन्त्योदय के 56594 कार्डों में 200985 यूनिट एवं 317842 पात्र गृहस्थी कार्डों में 1414587 यूनिट हेतु कुल 8077.860 एमटी अतिरिक्त चावल का आवंटन हुआ है। आरएफसी ने अतिरिक्त चावल उठान के सम्बन्ध में निर्देश दिया है कि प्रत्येक दशा में निर्धारित गुणवत्ता के खाद्यान्न का ही उठान एवं वितरण कराया जाय तथा खाद्यान्न का का डाइवर्जन या कालाबाजारी आदि किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment