.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुबारकपुर में तब्लीगी जमात से लौटे 03 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले

तीनों को मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज शुरू हुआ

दो दिन पूर्व एक मदरसे से प्रशासन ने बाहर निकाल कर अस्पताल भेज मुकदमा दर्ज किया था 

आजमगढ़ : दिल्ली के निजामुद्​दीन मरकज में शामिल होकर लौटे तीन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि निज़ामुद्दीन मरकज से आकर मदरसा मुबारकपुर में कुल सात लोग रह रहे थे। ये दिल्ली से 21 मार्च को लौटने के बाद मुबारकपुर के नई सिकठी स्थित मदरसा में छिपे थे। केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अलर्ट जारी करने के बाद आजमगढ़ पुलिस ने दो दिन पूर्व मदरसे से सात लोगों पकड़ा था। इन्हें छिपाने के आरोप में मदरसा के प्रबंधक  एवं मदरसा के केयरटेकर के खिलाफ केस दर्ज किया था। इन सातों मरकज से लौटे कुल 16 लोगों के नमूने जांच को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेजा गया था। उनमें से तीन जो कि आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व गाज़ियाबाद के निवासी हैे, की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। अपुष्ट सूचनाओं के मुताबिक एक और की रिपोर्ट पॉजीटिव आने की आशंका है। जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखकर स्वास्थ्य मंत्रालय के मानक मुताबिक इलाज शुरू कर दिया गया है। इनके इलाज में जुटे चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी भी अब अपने घर नहीं जा सकेंगे। एक पखवाड़े बाद इन्हें पैसिव काेरंटाइन में रखा जाना है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment