.

.

.

.
.

गेहूँ की खरीद मेँ किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी-डीएम

खरीद सम्बंधी सूचना समय से फीड कराने को नजदीकी जनसेवा केंद्र खोलने का प्रस्ताव

सभी क्रय केन्द्रों पर व्यवस्था हेतु धनराशि तत्काल उपलब्ध कराएं-डीएम

आजमगढ़ 17 अप्रैल-- जिलाधिकारी द्वारा गेहूं खरीद से सम्बंधित विभागों की समीक्षा की गयी। समीक्षा में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में खाद्य विभाग के 20, पीसीएफ के 43, यूपी एग्रो के 3 तथा भारतीय खाद्य निगम के 2 क्रय केन्द्र चयनित है। गेहूं खरीद दिनांक 15 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ हुई है, अतः दो दिन में कुल 315.12 मी0टन गेहूँ की खरीद हुई है। विगत वर्ष दिनांक 1 अप्रैल 2019 से गेहॅु खरीद शुरू हुई थी और अब तक कुल 701.69 मी0टन गेहूँ की खरीद हुई थी। जिलाधिकारी ने सभी क्रय एजेंसियों को निर्देशित किया है कि गेहूं खरीद के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा एक सेल गठित किया गया है, जिसके माध्यम से नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। अतः आप लोग सभी अनुमन्य सहायता क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध कराते हुए पूर्ण मनोयोग से गेहूँ की खरीद करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियों द्वारा अवगत कराया गया कि क्रय केन्द्र जामूडीह व एक अन्य को छोड़कर सभी क्रय केन्द्रों को क्रियाशील कर दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त अवशेष दोनों केन्द्रों को भी कल तक क्रियाशील करते हुए सभी अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह भी अवगत कराया गया कि पीसीएफ द्वारा अनुमन्य कोई भी सुविधा गेहूँ क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक पीसीएफ को निर्देशित किया कि अपने विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता करके अनुमन्य सभी सुविधाएं क्रय केन्द्रों पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि गेहूं खरीद कार्य में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो सके। मण्डी समिति को सभी गेहॅू क्रय केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक्स काटा, छलनी, नमी मापक यंत्र आदि उपलब्ध कराया जाना है, किन्तु कई केन्द्रों पर अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने मण्डी समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि यथाशीघ्र सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराकर अवगत करायें। जिलाधिकारी द्वारा गेहुॅ क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध इलेक्ट्रानिक्स कांटो के सत्यापन की समीक्षा करने पर पाया गया कि सत्यापन हेतु वांछित धनराशि आज ही मण्डी समिति द्वारा जमा करके चालान की प्रति बाट माप अधिकारी को उपलब्ध कराया गया है तथा आज उनके द्वारा 6 काटों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वाट माप अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विगत वर्ष धान खरीद के समय जो कांटे सत्यापित थे, उसे अब दिनांक 30 अप्रैल 2020 तक मान्य किया गया है। इस बीच सभी कांटो का सत्यापन भी पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान यह भी संज्ञान में आया कि सभी क्रय केन्द्रों पर व्यवस्था हेतु 9000 रू0 दिए जाने हैं, किन्तु अभी तक उक्त धनराशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिस पर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि देय धनराशि तत्काल उपलब्ध करायें, ताकि क्रय केन्द्र पर समुचित व्यवस्था केन्द्र प्रभारियों द्वारा की जा सके। सभी क्रय केन्द्रों के समीप जनसेवा केन्द्र खोलने हेत अनुरोध किया गया, ताकि खरीद सम्बंधी सूचना समय से फीड कराया जा सके। इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 से अपेक्षा की गयी कि इस हेतु प्रस्ताव प्राप्त कर गेहूँ क्रय केन्द्र के नजदीक अच्छा कार्य करने वाले जनसेवा केन्द्र को खोले जाने की अनुमति प्रदान किया जाय। अवगत कराया गया कि बोरे की सिलाई हेतु धागे की दुकान, सिलाई मशीन की मरम्मत की दुकान एवं स्टेन्सिल की दुकान लाकडाडन होने के कारण बन्द चल रही है, जिसके कारण सिलाई, सिलाई मशीन की मरम्मत एवं स्टैन्सिल कार्य बाधित हो रहा है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 से अपेक्षा किया कि उक्त तीनों दुकानों को चिन्हित कर उसे खोलने की अनुमति प्रदान किया जाय, जिससे गेहूं खरीद कार्य में किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न हो सके। जिलाधिकारी ने सभी क्रय एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कि शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधायें गेहूँ क्रय केन्द्रों पर अनुमन्य कराया जाय, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि कोरोना-19 वायरस से बचाव हेत क्रय केन्द्रों पर तैनात कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया जाय तथा क्रय केन्द्रों पर सामाजिक दूरी बनायी रखी जाय।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment