.

.

.

.
.

लाकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति में शिथिलता बर्दाश्त नही होगी-डीएम

जानिए , कहाँ कहाँ खुलेंगे बिल जमा करने को कैश काउंटर

घर घर जा कर नही होगी मीटर रीडिंग, पिछले तीन माह के आधार पर विद्युत बिल बनायें -डीएम

आजमगढ़ 17 अप्रैल-- कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्कशाप में विद्युत कर्मियों को कार्य करते समय ग्लब्स, मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन करायें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सचेत किया कि लाकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति में शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। जब अत्यन्त ही आवश्यक हो तभी लाइनों को शटडाउन किया जाय। आमजनता को लाकडाउन के दौरान घरों में रहने के लिए बिजली का होना अति आवश्यक है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि विद्युत बिल जमा किये जाने हेतु कैश काउण्टरों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होने बताया कि पुराना पावर हाउस, पुरानी कोतवाली बदरका, पालिटेक्निक जीयनपुर, बिलरियागंज, सरदहा, लालगंज, निजामाबाद व मेंहनगर टाउन में विद्युत बिल जमा किये जाने हेतु कैश काउण्टर खोले जाने की अनुमति प्रदान किया गया है एवं कैश काउण्टर प्रातः 9ः00 बजे से 3ः00 बजे तक खोले जाने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय गर्मी को देखते हुए 400 ट्रांसफार्मर प्रति माह खराब होने की सम्भावना है, उन्होने तीनों अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि वर्कशाप में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत किये जाने हेतु ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि जिसमें प्रति माह 450 ट्रांसफार्मर की मरम्मत किया जा सके एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर के मरम्मत के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने विद्युत मीटर रीडर को निर्देश दिये कि घरेलू उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर विद्युत मीटर की रीडिंग न किया जाय, पिछले तीन माह के आधार पर विद्युत बिल बनायें, केवल कामर्शियल विद्युत उपभोक्ताओं के ही विद्युत मीटर की रीडिंग की जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सैय्यद अब्बास रिजवी, अधिशासी अभियन्ता पारेषण सीबी पाल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम अरविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment