.

.

.

.
.

प्रधानाचार्य एवं अभिभावक ई-लर्निंग से पठन-पाठन हेतु सकारात्मक वातावरण बनाएँ

स्कूलों में ई-लर्निंग को प्रभावी ढंग से लागू करने को डीएम ने की बैठक

आजमगढ़ 18 अप्रैल-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद विभिन्न स्कूलों में ई-लर्निंग की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लाकडाउन के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं के लिए पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए तथा प्रभावी क्रियान्वयन के साथ फीडबैक के लिए निर्देश दिये। उन्होने बताया की जनपद स्तर पर प्रभावी अनुश्रवण के लिए ई-कन्टेंट एवं तकनीकी सेल का गठन किया गया है। जनपद के विभिन्न स्कूलों में ई-लर्निंग की व्यवस्था 22 मार्च 2020 से ही चल रही है। प्रातः 08.00 बजे से लेकर अपरान्ह 02.00 बजे तक विषय विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं के डाउट क्लीयर करने लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होने बताया की प्रधानाचार्यगण के व्हाट्सएप ग्रुप में तथा वेबसाइट www.diosazamgarh.com के माध्यम से प्रेषित अध्ययन सामग्री के साथ विषय विशेषज्ञों का मोबाइल नम्बर भेजे गये है। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश दिये कि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के लिए लेसन प्लान और पाठ्य सामग्री तैयार कर प्रधानाचार्यगण के व्हाट्सएप ग्रुप पर जिले से प्रेषित कराना सुनिश्चित करें तथा प्रधानाचार्यगण विषयवार अध्यापकों के व्हाट्सएप नम्बर से अपने-अपने विषय के छात्र-छात्राओं के नम्बर पर या उनके पैरेन्ट के मोबाइल नम्बर पर प्रेषित करें। ऑनलाइन एवं वच्र्यूअल लर्निंग अनवरत चलती रहेगी तथा जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि प्रारूप भेजकर प्रधानाचार्यगण से लाभान्वित विषयवार छात्रों की संख्या लेकर साप्ताहिक रूप से प्रस्तुत करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों से अनवरत बात करनी चाहिए, ताकि पठन-पाठन के साथ अच्छे संस्कार मिलते रहें। किशोरवय एवं युवा छात्र-छात्राओं का मस्तिष्क सकारात्मक सोच में लगा रहें। इस हेतु उन्हें पठन-पाठन में लगाये रखना जरूरी है। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्यगण एवं अभिभावकों से ई-लर्निंग के माध्यम से पठन-पाठन हेतु सकारात्मक वातावरण बनाये जाने की अपील की गयी है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 वी0के0 शर्मा, प्राचार्य, डायटध्जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरनाथ राय, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय अम्बारी, आजमगढ़, शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज, डी0ए0वी0 डिग्री कालेज, श्री दुर्गा जी डिग्री कालेज तथा प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, प्रधानाचार्य उघोग विद्यालय इण्टर कालेज कोयलसा, आजमगढ़, प्रधानाचार्य, चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, आजमगढ़, प्राचार्य, सावित्री बाई फूले राजकीय पालीटेक्निक, आजमगढ़, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजमगढ़, प्राचार्य राजकीय इंजीनियरिंग कालेज लालगंज, आजमगढ़ एवं जिला सूचना अधिकारी, आजमगढ़ आदि उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment