.

.

.

.
.

डीएम ने मुबारकपुर में हो रहे डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण किया


जिस मदरसे से कोरोना पाॅजिटिव लोग मिले थे उससे 3 कि0मी0 की परिधि में सर्वे कराया जा रहा है - डीएम

आशा, आंगनवाड़ी, गर्ल्स कालेज के स्टाफ व युवकों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग करवा राह है सर्वे

आजमगढ़ 09 अप्रैल -- कोविड-19 महामारी के रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मुबारकपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मुबारकपुर में तीन कोरोना के पाॅजिटिव केस पाये गये थे और उसी क्षेत्र मंे 3 दिन पहले एक केस कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। उसके दृष्टिगत डब्लयूएचओ के प्रोटोकाॅल के अनुसार मुबारकपुर क्षेत्र मंे कोरोना का संक्रमण न फैले और लोग सुरक्षित रहे इसके लिए कन्टेन्मेण्ट प्लान की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि जिस मदरसे में 3 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे उससे 3 कि0मी0 की परिधि में सर्वे कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि सर्वे के अन्तर्गत यह देखा जा रहा है कि कोई व्यक्ति बाहर से तो नही आया है, कोई व्यक्ति तो कोरोना सवंमित तो नही है, किसी को साॅस की समस्या तो नह है आदि सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होने बताया कि आशा, आंगनवाड़ी, गर्ल्स कालेज के स्टाफ व युवकों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व मंे सर्वे किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सर्वे का कार्य कल तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी के साथ ही जो लोग बाहर के है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। लाॅकडाउन को सख्ती से लागु किया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment