.

.

.

.
.

कोयलसा की श्रुति शर्मा और अम्बारी के अशोक यादव बने समीक्षा अधिकारी,शुभचिंतकों में हर्ष

उ प्र लोकसेवा आयोग की अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी 2017 परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की आयोजित अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी 2017 का परिणाम मंगलवार शाम को घोषित हुआ। जिसमें तहसील बूढ़नपुर के भीलमपुर छपरा, कोयलसा गांव निवासी नंदलाल शर्मा व मंजू शर्मा की पुत्री श्रुति शर्मा का चयन समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ तो वहीँ फूलपुर क्षेत्र के अशोक यादव ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है । श्रुति को लखनऊ सचिवालय मिला है। उनकी इस सफलता पर स्वजनों के अलावा पूरा गांव व क्षेत्र खुशी से इतरा रहा है। ऐसा हो भी क्यों न जब गांव कि बिटिया ने प्रतियोगी परीक्षा में आधी आबादी का नाम रोशन किया है। अभी हाल ही में श्रुति ने राजकीय इंटर कालेज में भूगोल विषय के प्रवक्ता पद की स्क्रीनिग परीक्षा में महिलाओं की सूची में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। हाल ही में श्रुति ने पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा में शामिल हुई हैं। वह काशी हिदू विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की हैं। उनके चयन से गांव में हर्ष का माहौल है।
वहीँ इसी परीक्षा में फूलपुर क्षेत्र के अम्बारी के अशोक यादव पुत्र कैलाश यादव की समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन होने पर क्षेत्र वासियो में हर्ष व्याप्त है । वही अम्बारी स्थित घर पर परिजनों को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।अशोक यादव ने हाईस्कूल सरस्वती राधाकृष्ण इंटर कालेज अम्बारी और इंटर सेंट थॉमस कालेज शाहगंज से इंटर किया है । उन्होंने ग्रेजुएशन बी एच यू वाराणसी से किया | इस समय अशोक यादव केंद्रीय विद्यालय संगठन , कुच बिहार , बंगाल में भूगोल प्रवक्ता पद पर कार्यरत है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment