.

.

.

.
.

आजमगढ: होली पर्व पर शांति व्यवस्था में किसी ने खलल डाला तो होगी सख्त कार्यवाई -एडीजी

अवैध शराब और अश्लील गानों पर रहेगी विशेष नजर :मिलजुल कर मनाये होली पर्व-बृजभूषण शर्मा, एडीजी
आजमगढ। आगामी होली पर्व सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सरकार कितनी सतर्क है इसका आभास तब होने लगा जब मंडल और जिला प्रशासन की तमाम कवायद के बीच ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण शर्मा का आगमन हुआ। इस दौरान एडीजी ने होली के मद्देनजर अधिकारियों को खास टिप्स दिए। एडीजी वाराणसी ने कहा कि होली उत्सव है,जिसे शांति और सौहार्द से मनाया जाना चाहिए। अराजक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर रहेगी। अधिकारियों से होली के चिन्हित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की होगी सख्त कार्रवाई एवं वैध शराब के ठेकों पर निर्धारित समय के अनुसार ही शराब की बिक्री होगी। वहीं आपराधिक घटनाओं के बारे में आजमगढ़ में विगत हुए कई बड़े अपराधों के खुलासे में पुलिस को शीघ्र सफलता मिलने का दावा किया। एडीजी ने कहा कि जहा भी होलिका दहन होते है,उनकी सूची तैयार कर रहे है,कितनी होलिका समिति है,जो जूलूस के आयोजकगण है व अन्य समाज के सभ्रंात लोगो से गोष्ठी कर उनका सहयोग लिया जा रहा है। वही अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी,उनके खिलाफ कडी कार्यवाई होगी,शराब की दुकाने समय से बंद करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अवैध शराब कही से बिकने न पाये और बन न पाये,इसके लिए कडा अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यह भी एडीजी ने कहा कि जो भी संवेदनशील गांव है उन सारे गावों में अधिकारियों को भेजा जा रहा है, हर जगह समिति बना कर उनका सहयोग लिया जा रहा है। वही डीजे को लेकर एडीजी ने कहा कि डीजे प्रतिबंध नही है,अश्लीलता का प्रयोग न हो,फूहड गानों पर प्रतिबंध रहेगा। एडीजी ने कहा होली पर्व भव्यता के साथ सम्पन्न होंगा लोगो के सहयोग से,एडीजी ने आमजन से अपील किया कि शांति पूर्वक लोग होली पर्व मनाये,प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा,कही कोई बात हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि समय से निस्तारण किया जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडे के साथ ही क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को गंभीरतापूर्वक होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment