आजमगढ़ के बच्चों ने 03 गोल्ड, 06 सिलवर और 03 कांस्य पदक जीत राष्ट्रीय क्षितिज पर परचम लहराया
डिस्ट्रिक्ट रोल स्केटिंग एवं वेलफेयर एसोसिएशन ने विजेताओं को प्रदान किया नकद पुरस्कार
आजमगढ़: स्पीड स्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया पॉन्डिचेरी में आयोजित इंटरनेशनल (एशियन) स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 में जनपद के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे जनपद के बच्चों ने तीन गोल्ड, छह सिलवर और तीन कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय क्षितिज पर परचम लहराया। विजेता खिलाड़ियों के जनपद पहुंचने पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बुधवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं डिस्ट्रिक्ट रोल स्केटिंग एवं वेलफेयर एसोसिएशन आजमगढ़ द्वारा दो गोल्ड व एक सिल्वर विजेता प्रार्ची श्रीवास्तव को 13 हजार, एक गोल्ड व दो सिल्वर विजेता उज्ज्वल सिंह को 11 हजार रूपया, तीन सिलवर विजेता कुमारी प्रिया को 9 हजार रूपया, दो कांस्य विजेता उत्कर्ष सिंह को चार हजार व एक कांस्य विजेता सक्षम विश्वकर्मा को दो हजार रूपया नगद देकर उत्साहवर्धन किया गया। एसोसिएशन के सलाहकार आरपी राय ने कहाकि पाण्डुचेरी में आयोजित प्रथम इंटरनेशनल (एशियन) स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में जनपद के बच्चों ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। हमें इन बच्चों पर गर्व है, बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने और इन्हे आगे बढ़ाने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं सहायक है। बधाई देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रहमान, सचिव मंगल प्रसाद, सलाहकार आरपी राय, संरक्षक विजय श्रीवास्तव, डा नमिता विश्वकर्मा, कोच अजय मोदनवाल, दानिश आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment