.

.

.

.
.

आजमगढ़: साहब! दिला दीजिये सरकारी विद्यालयों में स्वेटर आपूर्ति का बकाया भुगतान

व्यापारियों ने डीएम से विद्यालयों में वितरित किये गये स्वेटर की बकाया धनराशि भुगतान की गुहार की 

आजमगढ़: सरकारी विद्यालयों में वितरित किये गये स्वेटर की बकाया धनराशि भुगतान को लेकर बुधवार को जनपद के व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से सत्र 2018 का बकाया धनराशि ब्याज सहित विद्यालय प्रबन्ध समिति के खाते में भेजे जाने की मांग किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा ने कहाकि जिले के व्यापारी सरकार के मंशा अनुसार सत्र 2018 में सरकारी विद्यालय में रूपये 200 की दर से प्रति छात्र को स्वेटर का वितरण किया गया था। स्वेटर वितरण के बाद व्यापारियों को 91 रूपया प्रति स्वेटर की दर से भुगतान हुआ। बकाया भुगतान मार्च 2019 में होना था लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं दिया गया। उन्होने कहाकि जिले के व्यापारी बैंक से कर्ज लेकर स्वेटर का वितरण किये थे लेकिन समय से भुगतान न होने के कारण व्यापारियों पर कर्ज का ब्याज बढ़ता जा रहा है, जिससे वह पूरी तरह त्रस्त है। बकाया भुगतान के लिए पूर्व में भी व्यापारियों ने प्रार्थना दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक के माध्यम से व्यापारियों ने स्वेटर की बकाया धनराशि ब्याज सहित विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजकर भुगतान करायें जाने की मांग किया। ज्ञापन सौंपने वालों में राजकुमार, पवन कुमार, राज जायसवाल, जितेन्द्र यादव, विनीत पांडेय, राधेबल्लभ यादव आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment