.

.

.

.
.

आजमगढ़ : चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केंद्र पर पीएम के सम्बोधन को देखने जुटे लोग

पीएम मोदी ने जन औषधि दिवस पर देश के जन औषधि केन्द्र संचालकों और इसके लाभार्थियों से संवाद किया 

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस पर देश के जन औषधि केंद्र संचालकों और लाभार्थियों को दूरदर्शन के माध्यम से शनिवार को संबोधित किया। बताया कि गरीबों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए पूरे देश में जन औषधि केंद्रों का अभियान चलाया गया। अबतक छह हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं और हर महीने तकरीबन एक करोड़ लोग सस्ती दवा ले रहे हैं। जन औषधि केन्द्र में दवा का दाम बाजार से 50-90 फीसद तक कम होता है। कैंसर की जो दवा बाजार में 6.5 हजार में मिलती है वही दवा 850 रुपये में उपलब्ध है। गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों का दवा पर खर्च में जन औषधि केंद्र के माध्यम से सालाना 2.5 हजार करोड़ रुपये की बचत बड़ी मदद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जन औषधि केंद्रों के लिए पुरस्कारों का भी फैसला लिया गया है। इससे नई स्पर्धा शुरू होगी और उसका लाभ गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा। जिला चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ,हरिवंश मिश्रा, नन्हकू राम सरोज, नागेंद्र पटेल, सुरेंद्र राजभर, महेंद्र मौर्या, विनय प्रकाश गुप्त, मयंक गुप्ता, विवेक निषाद, जीत बहादुर सिंह, मृगांक शेखर सिन्हा, अवनीश चतुर्वेदी, बलवंत सिंह, सुनील मिश्रा, नवनीत गुप्ता, राजीव शुक्ला, दीपक मौर्या, मुंशी निषाद ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment