.

.

.

.
.

आजमगढ़ : डीएम ने कलेक्ट्रेट के पास पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ किया, निकली पोषण रैली


आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों जब भी गांव में जाय तो हाथ को हैंडवाश से धोते रहने के लिए प्रेरित करे- डीएम 

आजमगढ़ 08 मार्च -- बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार अभियान के तहत 8 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के पास पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा पोषण रैली को हरी झंण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण पखवाड़ा “पुरूष सहभागिता“ थीम पर आधारित है। पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ जनपद, ब्लाॅक व ग्राम स्तर पर शुरू किया जा रहा है। पोषण पखवाड़े के दौरान छः मुख्य कार्य यथा- गतिविधियों का फोकस, वंचित परिवारों तक पहुॅच बनाना, गृह भ्रमण को पखवाड़े का आधार बनाना, ऊपरी आहार, घर के वरिष्ठ पुरूष सदाय तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा परामर्श देने पर किया जायेगा।  जिलाधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा सैम/मैम बच्चों का चिन्हीकरण, किशोरियों में एनीमिया की पहचान, जन्म से 6 वर्ष आयु के बच्चों एवं नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, स्वच्छता एवं पोषण पर परामर्श, 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का गृह भ्रमण, समस्त गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का गृह भ्रमण, पखवाड़े के दौरान प्रत्येक ग्राम में  रेसिपी प्रदर्शन, पोषण रैली, पोषण चैपाल, पोषण वाटिका, युवाओं द्वारा पोषण पखवाड़े का प्रचार-प्रसार, गोष्ठी किया जायेगा एवं ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पोषण चैपाल के माध्यम से स्वच्छता पोषण पर चर्चा किया जायेगा। उन्होने बताया कि पोषण अभियान को कन्वर्जेन्स विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास, उद्यान विभाग एवं युवा कल्याण विभाग शामिल है। इसी के साथ ही उन्होने बताया कि कोरोना वायरस से घबड़ाने की जरूरत नही है, बल्कि सावधानियाॅ रखे। कोरोना वायरस 27 डिग्री में जीवित नही रहता है। अपने हाथ से आँख , मुॅह, चेहरा न छुये, बराबर हाथ हैण्डवास से धोते रहे, सड़ी-गली चीजंे न खाये, मांस से परहेज करे। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों जब भी गांव में जाय तो हाथ को हैंडवाश से धोते रहने के लिए प्रेरित करे। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे।  उन्होने कहा कि जब माॅ सशक्त होगी, तभी एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। माॅ के गर्भ से ही राष्ट्र का शिल्प होता है। इसी अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत बेसहारा दिदियाॅ जो आजिविका मिशन से जुड़ कर अपने तथा परिवार का जीवन-यापन का कार्य रही है। ऐसी दिदियों को जिलाधिकारी द्वारा सुधा मौर्या, सरोज यादव, मंजू कश्यप, नितू मिश्रा को रू0 5000 का डेमो चेक, मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सुधा मौर्या विकास खण्ड ठेकमा, जो वर्ष से समूह से जुड़ी है, इनके पति छोड़कर चले गये है अपने तीन बच्चों के साथ रहती है ये समूह से जुड़ कर सोलर लैम्प व सिलाई का प्रशिक्षण दे रही है। सरोज यादव ठेकमा गोमाडीह इनके पति का दुर्घटना में पैर टूट गया है, जो कृषि सखी है, सोलर लैम्प को बनाता है।, नितू मिश्रा मार्टिनगंज इनके पति छोड़ कर चले गये है, इनकी एक बच्ची है, ये बैंक सखी है एवं मंजू कश्यप ठेकमा उमरीश्री ये शुष्क अल्पाहार बना कर अपने परिवार का जीवनयापन करती है। इसी क्रम में यूनियन स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यू0 आरसेटी) से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने परिवार का जीवनयापन कर रही है। जिसमें उषा देवी, हौशिला देवी व विनीता राय को जिलाधिकारी द्वारा रू0 5000/- का डेमो चैक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें उषा देवी ग्राम बनकट सगड़ी गरीब परिवार की महिला है। इनके पति नसे के लत के आदि है। परिवार मे अकेले आय अर्जन करती है। इन्होने आरसेटी से वर्ष 2016 में प्रशिक्षण लेकर ब्यूटी पार्लर चला कर अपने दो बेटियो को पढ़ाती है और अपने घर के अन्य 5 परिवार का पालनपोषण भी करती है।, श्रीमती हौशिला देवी मुसेपुर आजमगढ़ यह गरीब महिला है। पहले अपने परिवार का गुजार मजदुरी करके चलती थी, आरसेटी से 2017 मे सिलाई का प्रशिक्षण लेकर सिलाई सेण्टर चलाती है। 4 लड़कियो को पढ़ाती है अपने परिवार का पालनपोषण करती है एवं विनिता राय ग्राम मधासिया, तहबरपुर ये समान्य परिवार की महिला है। इन्होने आरसेटी से वर्ष 2015 में कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेकर कम्प्यूटर प्रशिक्षण सेण्टर चलाती हें उसी से अपना भरणपोषण कर रही है।  इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आंकाक्षा, सुनीता उपाध्याय, इप्सित पाण्डेय, अजरा आजमी, आसमा को रू0 5000/- का डेमो चैक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें आंकाक्षा जिसने राष्ट्रीय आजिविक मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत समूह पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म बनायी गयी है जिसमंे वह मुख्य भुमिका मंे है।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, डीआईओएस वीके शर्मा, डीसी एनआरएम वीके मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, जिला यूवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, डिप्टी सीएमओ डा0 वाईके राय, आरसेटी के निदेशक रामनन्द मिश्रा सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाॅ उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment