.

.

.

.
.

दिव्यागंजनों को उपकरण वितरण करने के साथ ही यूनिक आई0डी0कार्ड बनवाने को प्रेरित किया

यू0डी0आई0डी0 कार्ड से दिव्यांग देश,प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पा सकेंगे -जे0पी0 सिंह उपनिदेशक/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग

आजमगढ़ : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चिन्हांकित किये गये दिव्यागंजनों को विकास खण्ड हरैया में उपकरण वितरित किये गये। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए जे0पी0 सिंह उपनिदेशक/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा उपस्थित दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के पम्पलेट्स वितरण किये गये, जिससे वे योजनाओं का लाभ उठा सकें। दिव्यांगजनों को यू0डी0आई0डी0कार्ड (यूनिक आई0डी0कार्ड) बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें अवगत कराया गया कि ये कार्ड आधार कार्ड की तरह ही होगा, इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों के हितार्थ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे यह कार्ड पूरे भारत वर्ष में मान्य है।
उन्होने यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा सभी पात्र दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन पेंशन एवं उपकरण उपलब्ध कराये जा रहें है। इस क्रम में जिलाधिकारी के प्रयास से वर्ष 2019-20 में लोक कल्याण शिविर के माध्यम से प्रार्थना पत्र पूर्ण कराते हुए पाॅच हजार से अधिक लोगों को पेशन प्राप्त कराई गयी है तथा 1570 लोगों को सहायक उपकरण प्राप्त कराये गये। अवशेष लाभार्थियों का चिन्हांकन लोक उपासना दिवस के माध्यम से कराया गया है। यदि अब भी कोई लाभार्थी वंचित रह गये हैं तो आनलाईन आवेदन करें अथवा कार्यालय से सम्पर्क स्थापित करें।
ब्लाक प्रमुख हरैया के प्रतिनिधि सतोष सिंह द्वारा भी दिव्यांगजनों को जागरूक करते हुए बताया गया कि विकास खण्ड स्तर पर कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा इसकी सघन समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जा रही है। वृद्वा पेंशन /विधवा/दिव्यांग पेंशन आदि कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि अगले वित्तीय वर्ष विकास खण्डवार कैम्प लगाकर सभी पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार उपकरण प्राप्त कराये जायेंगे।
इस अवसर पर कैम्प में 70 ट्राई साईकिल, 02 व्हील चेयर, 15 जोड़ी बैसाखी का वितरण किया गया एवं 15 नये लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए उनके आवेदन पत्र पूर्ण कराये गये ।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हरैया के प्रतिनिधि सतोष सिंह, जे0पी0सिंह उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, नीरज राय प्रधान संघ के जिला महासचिव, धर्मदेव भारती वरिष्ठ सहायक एवं राणा सिंह ए0डी0ओ पंचायत अन्य प्रधान तथा गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment