.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शांतिपूर्ण ढंग से होली पर्व मनाने को शहर कोतवाली में डीएम और एसपी ने की बैठक

होली का त्यौहार भेदभाव को दूर कर भाईचारा को बढ़ावा देता है- एन  पी सिंह , डीएम 

आजमगढ़ : रंगों के पर्व होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शुक्रवार को शहर कोतवाली में डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। आला अधिकारियों के नेतृत्व में पीएसी व पुलिस के जवानों ने रूट मार्च कर सतर्कता और सुरक्षा का संदेश दिया। डीएम ने कहा कि होली लोगों को आपस में जोड़ने का त्योहार है। यह आपसी भेदभाव को दूर कर भाईचारा को बढ़ावा देता है। कहा कि किसी भी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में समाज की आंतरिक, सामाजिक शक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी लोग सांस्कृतिक परंपरा को बनाए रखें। हमारा देश मुस्तरका तहजीब सिखाता है। नगर  पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव व ईओ को निर्देश दिया कि शहर क्षेत्र में साफ-सफाई और पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। एसपी ने कहा कि होली में कम उम्र के लड़के शराब, गाली-गलौज करते पाए जाते हैं। बच्चों को समझाएं कि होली को मिल-जुलकर मनाएं। बताया कि पुलिस बल की प्र्याप्त व्यवस्था की गई है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एएसपी सिटी इलामारन जी., एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, एसडीएम सदर रावेंद्र सिंह, संत प्रसाद अग्रवाल, राधेमोहन गोयल, दीनू जायसवाल, सुआल प्रसाद गोंड, ख्वाजा शेख, विनीत राय, अजादार हुसैन मुन्ना, कमलेश यादव, मुखराम निषाद, पद्माकर लाल वर्मा घुट्टुर व विभागीय अधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment