.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 30 मार्च तक पूर्ण करा दें मंदुरी एयरपोर्ट का पूरा कार्य - एन पी सिंह , डीएम

हवाई अड्डे का 95 प्रतिशत काम हुआ पूरा,केवल एक मकान को हटाना है -मुख्य राजस्व अधिकारी

आजमगढ़ 12 मार्च-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने मुख्य राजस्व अधिकारी, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर व एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर मंदूरी एयरपोर्ट से संबंधित चल रहे कार्याें का निरीक्षण करें।
निरीक्षण के उपरान्त मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा बताया गया कि मंदूरी एयरपोर्ट से संबंधित एप्रोच रोड पूर्ण है व पेड़ भी हटा दिया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि एक मकान ओएलएस में आ रहा है, जिसका पीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराकर स्वीकृति हेतु निदेशक नागरिक उड्ड्यन उ0प्र0 लखनऊ को भेजा गया है, पैसा प्राप्त होते ही उक्त मकान को तत्काल हटा दिया जायेगा। आगे उन्होने बताया कि मंदूरी एयरपोर्ट का आंतरिक इन्फ्रास्ट्रक्चर लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए कार्य को 30 मार्च 2020 तक पूर्ण कराने के लिए राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिये।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment