.

.

.

.
.

आजमगढ़ : डीएम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बने आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया


डीएम के निर्देश पर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की पानी में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड मिला जमकर सफाई हुई 

अस्पताल व अन्य सरकारी विभागों के सरफेस  व मीटिंग हाल की सफाई कराने का निर्देश दिया 

आजमगढ़ 15 मार्च -- कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी अलर्ट मोड में है। स्वयं जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह लोगों को साफ सफाई की अपील तो किया ही रविवार को उनके निर्देश पर कोरोना वायरस से बचाव किए जाने हेतु पूरे कलेक्ट्रेट परिसर के सरफेस को पानी में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड मिश्रित घोल से सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई की गई। जिलाधिकारी ने अन्य सरकारी विभागों के परिसर के सरफेस को व मीटिंग हाल की सफाई कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
वहीँ जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पताल के सरफेस को पानी में मिश्रित सोडियम हाइड्रोक्लोराइड घोल से साफ-सफाई कराते रहें और अस्पताल के परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, मुंह को टिशू या रुमाल से ढ़कें, बेवजह अपनी आंख, नाक या मुंह न छूएं, छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। यदि मौसम की वजह से सर्दी, जुखाम, बुखार हो तो उससे घबराने की जरूरत नहीं है, डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। अफवाह न फैलाएं, लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा सहित जिला अस्पताल के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment