.

.

.

.
.

कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत ,प्रमुख व प्रधानी का चुनाव लड़ाएगी भाजपा- पंकज सिंह

भाजपा लालगंज कार्यसमिति की प्रथम बैठक में शामिल हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी पंकज सिंह

 कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग तपस्या से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है- पंकज सिंह 

लालगंज : आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक जिला लालगंज की जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय की अध्यक्षता में लालगंज के शगुन मैरिज हाल में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी पंकज सिंह ने पार्टी के संस्थापक डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने कहा कि पहले जिला ,मंडल , सेक्टर व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है, कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग तपस्या से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है। कार्यकर्ताओं के समर्पण से ही भाजपा विश्व की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी हो गई है। भाजपा विचारधारा की पार्टी है भाजपा कार्यकर्ताओं की यात्रा तब तक चलती रहेगी जब तक भूखे को भोजन , व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ , छत के नीचे न रहने वाले व्यक्ति को छत मिल जाने तक कार्यकर्ताओं की यात्रा चलती रहेगी । उन्होंने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक समाजहित का कार्य कैसे होगा। मंडल के प्रभारियों के कार्यशाला चल रही है जिसके बाद सेक्टर व बूथ पर मजबूती से कार्य करेंगे। सेक्टर प्रभारी व बूथ पर चर्चा करेंगे उस पर अन्य लोग जो भारत माता की जय बोलने का कार्य करते हैं। उनको अपने पार्टी में जोड़ना है। बूथ पर कार्य हो सबका साथ , सबका विकास हो । भाजपा के अग्रिम कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि
6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस , 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती व 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में सभी सेक्टरों में बूथों पर मनाया जाए । कार्यकर्ताओं को उन्होंने कहा कि सभी मंडल के प्रभारी चार दिन अपने मंडलों में प्रवास करेंगे।
पार्टी सांसद , विधायक से लेकर ,जिला पंचायत सदस्य, प्रमुख,प्रधानी, बीडीसी व सभासद तक का चुनाव लड़ेगी जिससे सरकार की सभी योजनाओं को नीचे तक ले जाया जा सके। प्रदेश ने तय किया है कि 19 व 20 मार्च को प्राथमिक विद्यालयों पर जाकर शिक्षकों छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के बीच प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही शिक्षा की योजनाएं निशुल्क किताब ड्रेस जूता का वितरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा करेंगे। वही पीएचसी सीएचसी आरोग्य मेला में परीक्षण कार्य में सहभागिता करना व जरूरतमंदों को लेकर उनका परीक्षण व उपचार कराएगें। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ गरीबों व जरूरतमंदों को मिल सके। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय व कार्यक्रम का संचालन हरीश तिवारी जिला महामंत्री ने किया। कार्यक्रम में पहुँचने से पूर्व जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देवगांव सहित लालगंज बाजार में पंकज सिंह का जोरदार स्वागत किया।
बैठक में अवसर पर पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह , विधायक फूलपुर पवई
अरुणकांत यादव , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू , डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह ,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण पाण्डेय, डीसीएफ चैयरमैन चंडेश्वर राय, जिला महामंत्री भाजपा सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जयप्रकाश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष, योगेंद्र राय, शेर बहादुर सिंह,हनुमंत सिंह,जितेंद्र सिंह,रामनयन सिंह, चेयरमैन विजय सोनकर , ओमप्रकाश सिंह , जिला मंत्री डॉ शैलेंद्र नाथ यादव, संचिताश्री चौहान , सुनील सिंह डब्बू,रामस्वारथ राजभर, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment