.

.

.

.
.

आजमगढ़: लॉक डाउन का पालन कराने को जिले भर में उतरा प्रशासन,दिखा असर


सभी जगह उपजिलाधिकारी के साथ प्रभारी निरीक्षक लोगों को आगाह कर रहे थे कि अपने-अपने घरों में रहें

आजमगढ़ : लॉक डाउन का पालन कराने के लिए तीसरे दिन कमिश्नर, डीआइजी, डीएम और एसपी सड़क पर भ्रमणशील रहे। खरीददारी की समय सीमा समाप्त होते ही पुलिस अपने फॉर्म में आ गई और 12 बजने के बाद सड़कों पर क‌र्फ्यू जैसा सन्नाटा पसर गया। सुबह से ही लोगों को जिस क्षेत्र में दुकानें खुलने की जानकारी मिली उस क्षेत्र में लोग झोला लेकर निकल पड़े। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों के सामने है जो दूसरे शहर से यहां आकर नौकरी करते हैं। दुकानें बंद होने से चाय और भोजन को ऐसे लोग तरस रहे हैं। दूसरी ओर सुखद यह रहा कि पुलिस रोज की अपेक्षा कुछ सख्त हुई तो सड़कों पर भी अनावश्यक घूमने वालों पर कुछ रोक लग गई। कई स्थानों पर पुलिस को लाठियां ताननी पड़ीं तो ऐसे लोग हाथ जोड़ने लगे। वहीँ पीएम मोदी के अपील पर शुरू हुए 21 दिनों के लॉक डाउन के पहले दिन सड़कों पर सियापा छाना शुरू हो गया है । सभी जगह उपजिलाधिकारी के साथ प्रभारी निरीक्षक लोगों को आगाह कर रहे थे कि अपने-अपने घरों में रहें है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment