.

.

.

.
.

आजमगढ़ : लावारिस पड़े झोले में था विस्फोटक पदार्थ,किशोर की मौत,दूसरा घायल

मुबारकपुर: पोखेरे में नहा रहे थे बच्चे, अचानक मिला झोला बाहर निकाल कर देखते वक्त हुआ ब्लास्ट

मौके पर पहुंचे आला पुलिस अधिकारी ,सीओ सदर को जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश

आजमगढ। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के स्थित कस्बा मुबारकपुर के मुहल्ला पुरादुल्हन से वाया रसूलपुर ब्यौहरा होते हुए ग्राम मुस्तफाबाद को जोड़ने वाली सड़क पर ग्राम सिकटी शाह मोहम्मदपुर के उत्तरी छोर के पोखरे के पास एक अर्ध निर्मित अहाते में बुधवार को अपराहन लगभग 2.30 बजे बम फटने से जहां एक 14 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक दूसरा लड़का घायल हो गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओं सदर मामले की जांच में जुटे हुए थे ।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क पर ग्राम सिकटी शाह मोहम्मदपुर के पोखरे पर दोपहर ढाई बजे कस्बे के मुहल्ला पुरादुल्हन स्थित एक पोखरे में तीन लड़के पोखरे में नहाने गए थे। जिसमें 2 लड़के पोखरे में नहा रहे थे और तीसरा बाहर बैठा था। बताया जाता है कि पोखरे के किनारे एक झोला मिला जिसे दोनों घसीट कर बगल के मुख्तार के हाथों में ले गए। वह उसे खोल रहे थे कि उसमें चिंगारी निकलने के बाद ब्लास्ट हो गया। जिससे मोहम्मद आरिफ 14 वर्ष पुत्र समसुदीन की मौके पर ही मौत हो गई और मोहम्मद जूलकीफल 16 पुत्र जमाल घायल हो गया। बम की आवाज इतनी तेज थी कि आहाते की दीवार भी टूट गई कर बाहर आ गई। बम के तेज धमाके की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दिया। स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान,प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह सहित चौकी प्रभारी कमल नयन दुबे मौके पर पहुंच गए । पुलिस ने पोखरे के बाहर बैठे लड़के रेयान 12 पुत्र शकील को से जमकर पूछताछ किया। पुलिस पूछताछ में जुट गई है। शाम 5 बजे तक डॉग स्क्वाड टीम भी आ गई और छानबीन करना किया । इस सबंध में पूछे जाने पर सीओं सदर मो. अकमल खां ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी तरह का बारूद प्रतीत हो रहा है,कोई पोखरे के पास ही लाकर फेंक दिया है बच्चे उसे निकाल कर देखने लगे तभी संदिग्ध परिस्थतियों में ब्लास्ट हो गया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही वहां उपस्थित जो बच्चे थे उनसे पूछताछ किया जा रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment