.

.

.

.
.

आजमगढ़ : थानेदारों से मुखातिब हुए डीआइजी, अपराध रोकने को दिया अल्टीमेटम

तेज रफ्तार कार देर रात आजमगढ़ -जौनपुर जिले की सीमा पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई थी 

आजमगढ़ : तेज रफ्तार कार देर रात आजमगढ़ -जौनपुर जिले की सीमा पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक विद्यालय के प्रबंधक समेत दो लोगों की मौत हो गई। कार सवार एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।आजमगढ़ निवासी कार सवार तीन लोग रविवार रात करीब 11 बजे वाराणसी से आजमगढ़ लौट रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित कार मुंगराबादशाहपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। सड़क दुर्घटना की भनक लगी तो पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया।
गंभीरपुर थाना अंतर्गत खडगपुर निवासी बृजेश राय (40) पुत्र हरिहर राय एक विद्यालय चलाते थे। वह अपने साथ राजीव कुमार (38) पुत्र रवींद्र रॉय गोमाडीह थाना गंभीरपुर एवं मनीष रॉय (35) पुत्र प्रकाश राॅय निवासी खडगपुर के साथ किसी कार्यवश वाराणसी गए थे। रविवार देर रात बजे लौटने के दौरान आजमगढ़-जौनपुर के बॉडर मुंगराबादशाहपुर के निकट तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे की जानकारी होने के बाद पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। आनन-फानन गंभीर रूप से घायलों काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया गया। वहीं देर रात ही इलाज के दौरान बृजेश रॉय, राजीव कुमार की मौत हो गई। वहीं रात में हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को मिली तो अस्पताल जा पहुंचे। अपनों का शव देख चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सुबह ही विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही कि कार की रफ्तार तेज होने के बाद वाहन अनियंत्रित होने से ऐसी घटना हुई होगी। हालांकि पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment