.

.

.

.
.

आजमगढ़: हाशिर आफताब खान शैली को सुन्नी बफ्फ बोर्ड ने बनाया सचिव

संभालेंगे जामा मस्जिद, ईदगाह व उससे जुड़ी संपत्तियों के देखभाल की जिम्मेदारी

मिली है बड़ी जिम्मेेदारी, पिता की विरासत आगे बढ़ाने को पूरी निष्ठा से काम करेंगे- हाशिर आफताब 'शैली '

आजमगढ़। सुन्नी सेंट्रल बफ्फ बोर्ड आजमगढ़ ने शहर के किला कोट निवासी हाशिर आफताब खान शैली को शहर की जामा मस्जिद, ईदगाह व इससे संबधित संपत्तियों की देखभाल के लिए गठित समिति का सचिव (शहर मोतवल्ली) चुना है। उन्होंने संपत्तियों की सुरक्षा के साथ ही मदरसों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था तथा इनके आधुनिकीकरण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताई है। इससे पहले यह जिम्मेदारी शैली के पिता डा. आफताब आलम शैली संभालते थे। उनके निधन के बाद अब बोर्ड ने शैली पर भरोसा जताते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।
कोट किला स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए आफताब ने कहा कि बोर्ड ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। कौम के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए मदरसों की शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि इनका आधुनिकीकरण है और उन्हें ऐसे शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जाय जहां दीनी तालीम के साथ ही बच्चे हिंदी अंग्रेजी की भी बेहतर शिक्षा हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि मरकज के अधूरे काम जो मेरे वालिद का सपना था उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment