.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ


बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, नाटक, नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी, स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम विशेष रहा 

आज़मगढ़: सठियांव विकास खण्ड के सठियांव के प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम पर शनिवार को सत्र 2019 -20 के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. आर.पी.सिंह ने किया । विशिष्ट अतिथि रामजी पांडेय प्रमुख समाज सेवी रहे । अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना और गणेश वंदना से की गई, इसके बाद बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, नाटक, नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम विशेष प्रशंसशीय रहा । इस अवसर पर डॉ. आर पी सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा अमूल्य धन है जिससे समाज का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है, उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से आव्हान करते हुए कहा कि अपने बच्चों को नियमित समय से तथा प्रतिदिन विद्यालय भेजें, और विद्यालय में पढ़ाये गए ,कान्वेंट स्कूल से बेहतर शिक्षा अब परिषदीय विद्यालयों में हो रही हैं । विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे अनाथ बच्चों की हर सम्भव मदद के तैयार हूँ । और उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं। आपका अनुशासन, आपका समर्पण, और आपकी निष्ठा ही देश को सिरमौर बनाएगी साथ ही विद्यालय परिवार के लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसी कडी में बच्चों के अभिभावकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाध्याक संतोष यादव ने उपस्थित लोगों के आभार जताया और बच्चों के रंगारंग प्रस्तुति के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आशीर्वाद दिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक संतोष यादव व समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग रहा। इस अवसर पर अजय सिंह, अफरोज अहमद, संगीता सिंह, श्वेता आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment