.

.

.

.
.

आज़मगढ़ :नीमा के सचिव डॉ. मुकेश पाण्डेय के आकस्मिक निधन पर संगठन के सदस्यों में शोक व्याप्त

संगठन के चिकित्सकों ने दिवंगत सचिव के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का लिया संकल्प 

आज़मगढ़ : जनपद में नीमा के सचिव डॉ. मुकेश पाण्डेय के आकस्मिक निधन के उपलक्ष्य मे कल रात एक शोक सभा का आयोजन ग्रैंड हॉस्पिटल सिधारी के सभागार में किया गया। जिसमे उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉ. मुकेश के कुशल व्यवहार की सराहना की तथा असमय काल कवलित होने के प्रति दुःख प्रकट किया। सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। शोक सभा मे यह प्रस्ताव रखा गया कि यदि सभी सदस्य 1000-1000 रु. सहायता राशि उनके परिवार के लिए दें, तो कम से कम नीमा आज़मगढ़ की तरफ से 1.5 लाख रुपए की मदद की जा सकती है। इसके अतिरिक्त सदस्यगण अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोई भी राशि सहायतार्थ दे सकते हैं। शोक सभा की अध्यक्षता डॉ वी.एस. सिंह ने तथा संचालन डॉ. पी.एन. मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डॉ. वी.एस. सिंह, डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. पी.एन. मिश्रा, डॉ. ए.के. बरनवाल, डॉ. अबु शहमा खान, डॉ. फहीम, डॉ. आर.पी. चौरसिया, डॉ. मो. शाहिद, डॉ. डी.के. राय, डॉ. सी.डी. दूबे, डॉ. डी.सी. श्रीवास्तव, डॉ. राजीव पाण्डेय, डॉ. मनीष चौबे, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. रणविजय राय, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ. अज़ीम अहमद, डॉ. दिनेश मौर्या, डॉ. उत्कर्ष आर्या, डॉ. श्रेष्ठा अग्रवाल, डॉ. डी.डी. सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment