.

.

.

.
.

मुसहर/बांसफोर व भट्ठे मजदूर परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ‘‘लोक उपासना दिवस’’ का आयोजन

04 मार्च 2020 को उक्त वर्ग के बाहुल्य चिन्हित ग्राम पंचायतों में ‘लोक उपासना दिवस’’ का है आयोजन

आजमगढ़ 29 फरवरी -- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार/केन्द्र पोषित महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से मुसहर/बांसफोर परिवारों व भट्ठे पर कार्य करने वाले परिवारों को कन्वर्जेन्स के माध्यम से आच्छादित कर आजीविका में वृद्धि करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से दिनांक 04 मार्च 2020 को उक्त वर्ग के बाहुल्य चिन्हित ग्राम पंचायतों में प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक‘‘लोक उपासना दिवस’’ का आयोजन निर्धारित किया गया है।
उन्होने बताया कि लोक उपासना दिवस में सोशल सेक्टर से संबंधित पेंशन योजनायें यथा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिब्यांग पेंशन, मुख्यमत्री कन्या सुमंगला योजना, अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्यक्रम- टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, आई0सी0डी0एस0 -किशोरियों, धात्री व गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को अनुमन्य पुष्टाहार से लाभान्वित कराना वगर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वंय सहायता समूहों से आच्छादन, मनरेगा योजनान्तर्गत जाबकार्ड,रोजगार की उपलब्धता व व्यक्तिगत लाभार्थीपरक योजनाआंे से आच्छादित कराना, श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं से आच्छादन, प्राथमिक शिक्षा सुविधा हेतु स्कूल न जाने वाले बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें आवश्यक सुविधा से आच्छादित कर स्कूल भेजे जाने की व्यवस्था, शौचालय विहीन परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा से आच्छादित किया जाना, पात्र लाभार्थी के बैंक खाता खोलने की कार्यवाही आदि योजनाओं से मुसहर/बांसफोर परिवारों व भट्ठे पर कार्य करने वाले परिवारों को काचिन्हीकरण/चयनित कर संबंधित विभाग द्वारा अभियान के रूप में लाभान्वित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लक्षित वर्ग को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से अधिकारियों/कार्मिकों को सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में लोक उपासना दिवस के आयोजन का प्रभारी के साथ साथ संबंधित अधिकारियों को सम्बन्धित विकास खण्ड के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।जिनके द्वारा समुचित सामन्जस्य स्थापित करते हुए मुसहर/बांसफोर परिवारों व भट्ठे पर कार्य करने वाले परिवारों को इंगित महत्वपूर्ण योजनाओं के अन्तर्गत पात्रता के अनुसार मौके पर चयन के साथ साथ अपने प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में औपचारिकताओं को पूर्ण कराते हुए संबंधित विभागों के माध्यम से लाभान्वित किए जाने के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित तिथि को प्रातः 08.00 योजनाओं/कार्यक्रम से संबंधित विभागीय प्रतिनिधि/क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ साथ संबंधित सचिव ग्राम पंचायत एवं लेखपाल द्वारा अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी़ को लोक उपासना दिवस के ओवरआल नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त श्रम रोजगार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी़ द्वारा संयुक्त रूप से संबंधित विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों व जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपने प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में लोक उपासना दिवस का सफल आयोजन सुनिश्चित कराते हुए सूचना प्राप्त की जायेगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के उपरान्त विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा प्रत्येक चिन्हित ग्राम पंचायत से संबंधित सम्पन्न गतिविधियों/कार्यवाही की संकलित रिपोर्ट मय फोटोग्राफ उसी दिन सांयकाल तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ को अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर नामित नोडल अधिकारी आवटित विकास खण्ड की चिन्हित ग्राम पंचायतों में लोक उपासना दिवस के सफल आयोजन के प्रति व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त के क्रम में दिनांक 03 मार्च 2020 को सायं 04.00 बजे नेहरूहाल में खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं जनपद स्तर नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। सम्बन्धित कर्मचारी/अधिकारी ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment