.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शहर और मुबारकपुर में पुलिस फोर्स ने किया रूट मार्च

 
डीआइजी सुभाषचंद्र दुबे ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की 

आजमगढ़ : दिल्ली हिंसा और वर्तमान हालात के मद्देनजर आजमगढ़ पुलिस सतर्क नजर आ रही है। शुक्रवार की नमाज, बोर्ड परीक्षाओं और आने वाले होली त्यौहार के मद्देनजर प्रशासन एक्टिव मोड में है। बुधवार को डीआईजी के नेतृत्व में आजमगढ़ शहर में जहाँ पुलिस ने पैदल मार्च कर आम लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया वहीँ गुरुवार को संवेदनशील मुबारकपुर नगर में शाम को पुलिस फोर्स ने रूट मार्च किया। रूट मार्च में शामिल डीआइजी सुभाषचंद्र दुबे ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
सीएए को लेकर दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद जिले में भी सतर्कता बरती जा रही है। एहतियात के तौर पर गुरुवार की शाम को मुबारकपुर रोडवेज चौराहा से रूट मार्च निकला। सुरक्षा का एहसास कराते पुलिसकर्मी पुरानी बस्ती, नगर पालिका, सब्जी मंडी, शाह मुहम्मदपुर, अली नगर चौराहा, मुबारकपुर थाना होते हुए रोडवेज चौराहा पहुंच कर समाप्त हुआ। रूट मार्च के दौरान डीआइजी व एसपी लोगों से रूबरू होते रहे। उन्होंने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया और कहा कि कोई भी उपद्रव व अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान, मुबारकपुर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र, जहानागंज इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, मुबारकपुर चौकी प्रभारी कमल नयन दूबे के अलावा काफी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment