.

.

.

.
.

आजमगढ़ : सपा कार्यालय पंहुचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष,सांसद के नाम किसानो की समस्याओं का सौंपा पत्र


लालगंज की बसपा सांसद के घर भी पंहुचे कांग्रेसी, पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा,मुद्दे संसद में उठाने की मांग की

 आजमगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने 40 दिवसीय किसान जागरण अभियान के क्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला और समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचकर सदर लोकसभा सांसद श्री अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि को सौंपा उसी क्रम में कांग्रेसियों ने जुलूस के साथ लालगंज सांसद श्रीमती संगीता आजाद के आवास पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा तथा उसे संसद में उठाने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि किसान जागरण अभियान के तहत कांग्रेसजनों ने गांव-गांव घूमकर किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और समस्याओं और मांगों के संदर्भ में फार्म भरवाये कांग्रेसजनों को किसानों द्वारा बताया गया कि फसलों का उचित समर्थन मूल्य न मिलने से किसान परेशान है कर्जमाफी ना होना किसानों को आत्महत्या को मजबूर कर दिया है। आवारा गोवंश से किसान बहुत परेशान हैं। खाद बीज बिजली बिल तथा डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हो गई है जिससे किसान परेशान है जिसमें प्रमुख रूप से किसानों को आवारा गोवंश से मुक्ति दिलाये जाने की आवश्यकता है। अन्यथा उन्हें फसल रखवाली भत्ता दिया जाय। खाद पानी बिजली बीज एवं डीजल किसानों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाय किसानों की कर्ज माफी की जाय किसानों को लागत से दुगुना समर्थन मूल्य दिया जाय। पराली निस्तारण के लिए किसानों को सरकार की तरफ से धन उपलब्ध कराया जाय सांसद जी से उम्मीद की जाती है आप अपने स्तर से किसानों की समस्याओं को लोकसभा में उठाकर समाधान में सहयोग देंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से चंद्रपाल यादव, बेलाल अहमद, पुनवासी प्रजापति, तेज बहादुर यादव, मुन्नू यादव, ओंकार पाण्डेय, मालती मिश्रा, बृजेश सिंह राजा, बिवेक राय, राजबली राम, सुरेंद्र सिंह, मुकेश राय, रविशंकर पाण्डेय, अंशू राय, निर्मला भारती, शीला भारती, रियाज अहमद, रामप्रसाद, सीमा भारती, पंकज मोहन सोनकर, जितेंद्र मिश्रा, आशुतोष रजत, नरेंद्र सिंह, प्रमोद यादव, सूर्यमुखी गोंड, प्रदीप यादव, ओमप्रकाश सरोज, आदि उपस्थित रहे। लालगंज में ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस युथ अध्यक्ष पंकज मोहन सोनकर ,जितेन्द्र मिश्रा, सीमा भारती, निर्मला भारती, रियाज अहमद, नदीम, आशुतोष रजत, अंगद सोनकर, मनीष सोनकर, पुनीत राय, अनुराग कश्यम आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment