.

.

.

.
.

निजामाबाद :गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब के जोड़ मेला में 22 जिलों की सिख संगतें शामिल होंगी

 
20, 21 व 22 मार्च को सालाना महान गुरुमत समागम (जोड़ मेला) का आयोजन किया जा रहा है

आजमगढ़ : निजामाबाद स्थित गुरुनानक देव एवं गुरु तेग बहादुर साहिब की तपस्थली गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में इस वर्ष भी 20, 21 व 22 मार्च को सालाना महान गुरुमत समागम (जोड़ मेला) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न मंडलों के 22 जिलों की संगतें शामिल होंगी। यह जानकारी शहर के हनुमानगढ़ी स्थिति विठ्ठल घाट गुरुद्वारा में निजामाबाद गुरुद्वारा के सेवादार जगदीश सिंह सलूजा ने दी।
उन्होंनें बताया कि निजामाबाद गुरुदारा एक पवित्र स्थल है, जो गुरुनानक घाट व तमसा नदी के तट पर स्थित है। जहां गुरु नानक देव ने अपनी पहली उदासी यात्रा अयोध्या से बनारस जाते समय व गुरु तेग बहादुर साहिब ने पटना से पंजाब यात्रा के दौरान 21 दिनों तक तप किया था। यहां 25 हस्तलिखित श्री गुरुग्रंथ साहिब जी एवं छह दशम ग्रंथ साहिब यहां पर मौजूद है। इसके अलावा इन दोनों महान गुरुओं की चरण पादुका (खड़ाऊं) एवं उनके पुरातन शस्त्र दर्शन के लिए सुशोभित हैं। समागम मेला में देश-विदेश के महान पंथक विद्वान प्रचारक रागी सिंह संगतों का दर्शन करेंगे। पूर्वांचल सिख वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सेवादार जगबीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 13 फरवरी से संदेश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा गुहम्मदाबाद गोहना, घोसी, मधुबन, बेल्थरा रोड रसड़ा, बलिया, यूसुफपुर, गाजीपुर, दिलदार नगर, जमानिया, चिरैयाकोट, फूलपुर, शाहगंज सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, इलाहाबाद, नैनी, सलोन, मड़ियाहूं, जौनपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, रामनगर, अकबरपुर, टांडा, फैजाबाद, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, नवाबगंज, मनकापुर, उतरौला बस्ती, मुंडेरवा, खलीलाबाद, बांसी, नौगढ़, बढ़नी, बहराइच करनैलगंज, गोंड़ा, नौतनतवा, गोरखपुर, देवरिया, बड़हलगंज, होते हुए निजामाबाद वापस आएगी। संदेश यात्रा की अगुवाई मुख्य सेवादार सतनाम सिंह, जगदीश सिंह सलूजा, लखविदर सिंह, कैलाश सिंह करेंगे। इस दौरान सुरेंद्र सिंह चावला, श्यामसुंदर अरोरा, राजू सिंह, परमजीत सिंह, सतपाल सिंह, नवीन पाल सिंह, हरविदर सिंह शेरू, राजेश अरोरा, संगम अरोरा, रिकू सिंह, गुरुचरन लाल छाबड़ा, प्रकाश सिंह, सतनाम सिंह थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment