.

.

.

.
.

बरदह : लूट से आक्रोशित व्यापारियों ने बंद रखी दुकाने,एडीजी और डीएम ने दिया आश्वासन

आजमगढ़: जिले के बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में बुधवार को दिन दिनदहाड़े हुई सर्राफा व्यवसाई की दुकान में लूटपाट और बदमाशों द्वारा भागते समय स्थानीय लोगों पर की गई गोली बारी से दहशत  माहौल बना हुआ है । इस घटना से पूरा जनपद दहल उठा। सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सारी घटना की जानकारी ली। जिसमें डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने थानाध्यक्ष समेत 6 लोगो को निलंबित कर दिया था । इधर घटना के दूसरे दिन गुरूवार को बाजार के सभी दुकानें बंद रही। व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना था जब तक बदमाशों का पता नहीं चलेगा तब तक हम लोग अपनी दुकाने नही खोलेंगे,क्योंकि इस तरह की वारदात दिन में अंधाधुंध फायरिंग कर लूट कर गोली मारकर घायल करने का मामला बहुत ही दुःसाहसिक कदम है, हम लोग भयभीत हैं और पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुकी है। इसलिए हम लोग बाजार की सभी दुकानें बंद कर दिए है। गुरूवार को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बाजार पंहुच व्यापारियों से बात की और कहा आप लोग अपनी-अपनी दुकानें खोलें , बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा,कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीँ एडीजी जोन भी लोगों के बीच पंहुचे जहाँ बरदह एवं दुबरा क्षेत्र से कारोबारियों ने एडीजी से मुलाकात कर अपनी मुश्किलें गिनाईं। उन्होंने स्थानीय लोगों को आस्वश्त किया की घटना के लिए जिम्मेदार लोग पकडे जायेंगे और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए ही हम यहाँ आये हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment