.

.

.

.
.

जिलाधिकारी ने नई नगर पंचायत जहानागंज के कार्यालय भवन का फीता काटकर शुभारम्भ किया

 

उ0प्र0 शासन द्वारा  26 दिसम्बर 2019 को जहानागंज बाजार को नगर पंचायत घोषित किया गया था

आजमगढ़ 07 फरवरी-- उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को जहानागंज बाजार को नगर पंचायत घोषित किया गया था। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा नगर पंचायत जहानागंज कार्यालय भवन का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर क्षेत्रवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत जहानागंज बाजार में आधारभूत आवश्यकताओं में प्रधानमंत्री शहरी आवास, सालिड/लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, जल निकासी, जल आपूर्ति, लिंक रोड, स्ट्रीट लाइट, पार्क आदि को अगले वित्तीय वर्ष में प्रारम्भ किये जाने के लिए अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव नगर पंचायत जहानागंज बाजार को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने के लिए निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत जहानागंज में ग्राम पंचायत रामपुर, बरहतीर जगदीशपुर, बनकटा, तुलसीपुर तथा चकसहदरिया शामिल हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनों को जिलाधिकारी एनपी सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश कन्नौजिया आदि लोगो ने संबोधित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जहानागंज सहित कर्मचारीगण व आम जनता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment