.

.

.

.
.

आजमगढ़: आखिर मिला ब्रेक ! पुलिस मुठभेड़ में इनामी लुटेरा घायल हो पकड़ा गया,आरक्षी भी घायल


पुलिस का दावा  ,गिरफ्तार बदमाश के तार हाल ही में हुई बड़ी लूट की घटनाओं से जुड़े हैं 

गोलीबारी में इनामी बदमाश सौरभ मालवीय और मुबारकपुर थाने का आरक्षी प्रमोद यादव घायल हुए 

आजमगढ़ : जिले में लगातार हो रही बड़ी आपराधिक घटनाओ से जूझ रही पुलिस ने आज थोड़ी राहत सांस ली। बुधवार की शाम मुठभेड़ में एक शातिर इनामी लुटेरा घायल हो पकड़ा गया वहीँ बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया। पकडे गए बदमाश की पिछले सोमवार मुबारकपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में हुई डकैती में मुख्य भूमिका थी। पुलिस का दावा है की गिरफ्तार बदमाश के तार हाल ही में हुई बड़ी लूट की घटनाओं से जुड़े हैं । बुधवार की शाम पांच बजे के लगभग शाहगढ़ - मुबारकपुर मार्ग पर मुबारकपुर पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी इसी बीच शाहगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आये, उन्हें पुलिस पार्टी द्वारा रोकने पर वह लोग पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग

निकले। पुलिस द्वारा उनका पीछा गया और बम्हौर गांव के पास बन रहे हाईवे के अंडर पास के पास मोटर साइकिल फिसल जाने से बदमाश गिर गए और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमें मुबारकपुर थाने पर तैनात आरक्षी प्रमोद यादव घायल हो गया। पुलिस को आत्म रक्षा में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक बदमाश सौरभ मालवीय पुत्र रमेश चंद्र मालवीय निवासी चौबेबारी थाना बिलरियागंज घायल हो गया। उसके ऊपर पूर्व से ही 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित है, तथा दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। पूछने पर घायल बदमाश द्वारा बताया गया कि दिनांक 17/2/2020 को ग्राहक सेवा केंद्र जमुड़ी थाना मुबारकपुर में हुईं डेढ़ लाख कि लूट उसने अपने और उसके तीन अन्य साथियों के साथ किया। था मौके से बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद हुईं। भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातर कॉम्बिंग की जा रही है। एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने खुद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंहुच कर मामले की जानकारी ली।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment