घटना के समय युवक तालाब में कटिया लगा कर मछली पकड़ रहा था,मचा कोहराम
आजमगढ़ : मौसम में आये बदलाव से किसान जहाँ राहत की सांस लिए वहीँ दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव में शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 25 वर्षीय युवक की मौत होने से एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के समय एक युवक तालाब में कटिया लगा कर मछली पकड़ रहा था। आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी 25 वर्षीय अजय पुत्र कांता राम मजदूरी करता था । शुक्रवार को उसे काम नहीं मिला तो वह दोपहर बाद गांव के बाहर सेंवई तालाब पर गया। तालाब के किराने बैठकर कटिया लगा कर मछली पकड़ रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौसम खराब हो गया। गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से वह चपेट में आ कर झुलस गया। परिजन उसे लेकर मार्टीनगंज स्वास्थ केन्द्र पर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घर पर मौत की खबर लगते ही कोहराम मच गया। मृतक को तीन वर्ष व सात माह के दो पुत्र हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment