.

.
.

आजमगढ़: मामलों की तह तक तो पंहुचे पर गिरफ्तारियां नहीं हुई,एसपी ने एसओजी टीम को भंग किया

नई एसओजी टीम में कार्यकुशल लोगों को सम्मिलित कर वांछितों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कराई जाएगी- एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह  

आजमगढ़ : जिले में पिछले पखवारे लगातार हुई आपराधिक घटनाओं में पुलिस व अपराधियों के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है लूट की तीन बड़ी वारदात के साथ हत्या की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। अपराधी व अपराधियों को संरक्षण देने वाले अभी भी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं । पुलिस टीमों द्वारा लगातार छापेमारी करने के बाद भी उनके हाथ खाली पा कर नाराज पुलिस कप्तान ने एसओजी के खराब प्रदर्शन पर ध्यान देते हुए पूरी टीम को भंग कर दिया है और नई टीम का गठन कर उन्हे अपराधियों की गिरफ्तारी का जिम्मा सौपा है।
उल्लेखनीय है कि जिले के देवगांव,बरदह , नगर कोतवाली, मुबारकपुर, कप्तानगंज आदि थाना क्षेत्रों में लूट व हत्या की घटनाओं ने पुलिस अधिकारियों की चिन्ता बढ़ा दी थी । देवगांव में अपराधियों तक पहुंच कर भी पुलिस के हाथ खाली है इस मामले पुलिस ने संरक्षण देने व अपराधियों को भगाने के मामले में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें दर्जन भर नामजद लोगों में से पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अन्य अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। हालत यह है की पुलिस मामलों की तह तक पंहुची है लेकिन अभी खुलासे व गिरफ्तारियों से दूर है। इसके अलावा नगर में साढ़े 6 लाख की लूट व वरदह में 50 लाख के आभूषण की लूट, देवगांव में दूल्हे की हत्या व कप्तानगंज में युवती की हत्या के साथ कई आपराधिक मामले पुलिस के गले की फांस बना हुआ है। विभागीय कार्यशैली की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने एसओजी टीम को शुक्रवार को भंग कर दिया। उन्होने बताया कि नई टीम का गठन कर दिया गया है जिसमें आनन्द कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया है जबकि सीओ क्राईम व सीओ सदर मो. अकमल के देखरेख में टीम काम करेगी। श्री सिंह ने बताया कि अब नए दल में कार्यकुशल लोगों को सम्मिलित कर वांछितों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी कराई जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment