.

.

.

.
.

आजमगढ़ : किसी भी राष्ट्र के निर्माण के लिए शिशु का समाजीकरण करना आवश्यक है - जिलाधिकारी


विश्व स्काउट गाइड दिवस के अवसर पर डीएवी पीजी कालेज में स्काउट गाइड कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ 

आजमगढ़ 22 फरवरी-- विश्व स्काउट गाइड दिवस के अवसर पर डीएवी पीजी कालेज में स्काउट गाइड कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसी के साथ ही दयानन्द रोवर्स क्रू टीम द्वारा आयोजित परेड का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर रोवर्स सुमन मौर्य द्वारा सरस्वती वन्दना व रोवर्स प्रीती यादव द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य बच्चों में अच्छे संस्कार का निर्माण करना है, जिससे बच्चे आगे चलकर अच्छे नागरिक बनें। उन्होने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण के लिए शिशु का समाजीकरण करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम लोग लैंगिक, भौगोलिक, वैचारिक, सांस्कृति विविधताओं का सम्मान नही करते हैं, हमे अपने अन्दर विविधताओं के स्वीकृति का भाव जागृत करने की जरूरत है। जब हम विविधताओं की स्वीकृति का भाव अपने अन्दर जागृत कर लेंगे तो विभिन्न प्रकार के विवादों से बच जाते हैं। इस अवसर पर डीएवी पीजी कालेज प्रधानाचार्या डाॅ0 शुचिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षा का मतलब सम्पूर्ण आध्यात्मिक, चारीत्रिक विकास करना है। उन्होने बताया कि प्रकृति भी हमे बहुत कुछ सिखाती है, लेकिन आज हम सभी ने इस भौतिकतावादी युग में अपनी आँखें बन्द कर ली हैं और प्रकृति के ज्ञान को नही देख पा रहे हैं। अतः हमे जरूरत है कि इस भौतिकतावादी युग से निकलकर प्रकृति के ज्ञान को भी ग्रहण करें। रोवर्स के माध्यम से छात्रों को समाज से जुड़ने व समाज में कार्य करने का अवसर मिलता है, जिससे उनके अन्दर सामाजिक ज्ञान का भी विकास होता है। इसी के साथ ही उन्होने छात्राओं से कहा कि आज के परिवेश में सबला और मजबूत बनने की जरूरत है एवं कभी भी हार न माने, समाज में अपनी पहचान बनायें, शिक्षक और विद्यालय का नाम रौशन करें और कमजोर महिलाओं की सहायता के लिए आगे आयें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डाॅ0 शुचिता श्रीवास्तव, विद्यालय के अध्यापकगण व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment