.

.

.

.
.

आजमगढ़: पुलवामा शहीदों की याद में आम लोगों ने महिला अस्पताल परिसर में किया रक्तदान

अभिभावक महासंघ के गोविंद दूबे और उनके साथियों की थी पहल, मरीजों के रिश्तेदारों ने भी बढ़ चढ़ कर किया रक्तदान 

आजमगढ़। पाश्चात्य संस्कृति को आत्मसात कर युवाओं में वैलेंटाइन डे मनाने की मची होड़ के बीच जनपद के कुछ युवाओं ने कुछ ऐसा करने की सोची कि आमजन में एक अच्छा संदेश जाए। इसके लिए उन्होंने 14 फरवरी को पुलवामा के शहीदों की याद में रक्तदान करने का निर्णय लिया और देखते ही देखते इस महादान अभियान में लोगों का कारवां जुड़ता गया।
उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के बैनर तले शनिवार को पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला महिला अस्पताल परिसर में किया गया। युवाओं द्वारा चलाए गए इस अभियान की जानकारी पाकर कईयों में देशप्रेम का भाव जगा और वह इस अभियान का हिस्सा बन गए। महिला अस्पताल परिसर में किसी मरीज के साथ आए नेहाल बेग पुत्र मिर्जा नौशाद बेग ने अपना रक्तदान किया। पूछे जाने पर उसने कहा कि देश के वीर सपूतों की शहादत को याद करने के लिए इससे भी बड़ा कुछ हो सकता है तो हम तैयार हैं। वहींं साहब बिंद प्रजापति ने अभियान में शामिल होकर अपने शादी की वर्षगांठ देशप्रेम का भाव मन में रखकर मनाया। इतना ही नहीं अनुराग अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के इस अवसर पर पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान कर खुद को धन्य होना बताया। अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने आई आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता यादव ने भी रक्तदान में शामिल होकर पुलवामा शहीदों को नमन किया। अस्पताल के मुख्य द्वार के पास चल रहे शिविर पर रक्तदान के लिए जुटे लोगों के बीच इस कार्यक्रम की पहल करने वाले अभिभावक महासंघ के पदाधिकारी गोविंद दुबे एवं उनके सहयोगियों की लोग सराहना कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके मिश्र, अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष युधिष्ठिर दुबे, राकेश मौर्य, अजय राय, राजू सोनकर, पवन पांडे, डिंपू सिंह, दीनू उपाध्याय, संदीप श्रीवास्तव, निशू राय, जितेंद्र कुमार और सैकड़ो जनपदवासी एकत्रित हुए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment