.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बिलरियागंज में हालात सामान्य,खुली रहीं दुकाने,चप्पे चप्पे पर मौजूद रही पुलिस

आजमगढ़ : बिलरियागंज में हालात तेजी से सामान्य हो चुके  हैं। CAA, NRC के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव और प्रशासनिक कार्यवाही के बाद जहाँ बुधवार को बाजार बंद थे वहीँ गुरुवार को बाजार में चहल पहल दिखी और अधिकांश लोगों ने दुकानें खोलीं। वहीं नेता, जनप्रतिनिधियों के नहीं जाने से बवाल पर कहीं कोई चर्चा नहीं हुई यह बात अलग है पुलिस की कार्यवाही के भय  से लोग मीडिया से बात करने से बचते रहे । दुकानें खुली तो लोग खरीददारी को भी पहुंचे। इलाके में अमन की  हवा फिर से चली तो पिछले दो दिन रात से अलर्ट पर रहे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी फुर्सत के पल में मूंगफली का आनंद उठाते नजर आए। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता में कोई कमी नजर नहीं आई। हर 10 कदम पर पुलिस फ़ोर्स नजर आई। बिलरियागंज जौहर अली पार्क में सीएए के विरोध में चल रहा महिलाओं के प्रदर्शन बुधवार तड़के हंगाम, बवाल, लाठीचार्ज के बाद खत्म हुआ था। उलमा कौंसिल के राष्ट्रीय महासचिव समेत 20 की गिरफ्तारी से हालात बिगड़ने की आशंकाएं बलवती हुईं, जो रात होने तक कमजोर पड़ती गईं। गुरुवार की सुबह नींद खुली तो अमन की गाड़ी रफ्तारी भरती नजर आयी। एक खास वर्ग के लोगों की एक दिन पूर्व बंद रही शत-प्रतिशत दुकानें 25 फीसद तक रह गईं थी।दुकानें खुली होने से लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह जरूर मौके पर निरीक्षण करने गए थे। इसके अलावा एडीएम इ,एसडीएम मेहनगर और सगड़ी भी सीओ सगड़ी के साथ दिन भर क्षेत्र में उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment