.

.

.

.
.

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अफसरों ने किशुनदासपुर में डेरा डाला

मुख्यमंत्री 10 फरवरी को हेलीकाप्टर से निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का हवाई निरीक्षण करते हुए यूपीडा के किशुनदासपुर स्थित प्रोजेक्ट ऑफिस पहुंचेंगे

आजमगढ़ : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना का लगभग 60 फीसद कार्य पूर्णता की ओर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त 2020 में पूरा होने का दावा किया था। लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे की प्रगति जानने दो वर्ष बाद फिर आ रहे हैं। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री 10 फरवरी को जनपद सुल्तानपुर में निरिक्षण कर  हेलीकाप्टर से लगभग 01:30 बजे एक्सप्रेस-वे का हवाई निरीक्षण करते हुए आजमगढ़ में यूपीडा के किशुनदासपुर स्थित प्रोजेक्ट ऑफिस पहुंचेंगे। सीएम की समीक्षा बैठक को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है। रविवार को सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया। मातहतों को समय से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी व डीआइजी सुभाषचंद्र दुबे ने कार्यक्रम स्थल के साथ ही हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को तैयारी के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने किशुनदासपुर स्थित यूपीडा के प्रोजेक्ट कार्यालय परिसर में में प्रशासन व पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। डीएम ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि सड़कों पर पानी का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। जिससे धूल न उड़े। पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पूरी सतर्कता के साथ डयूटी करेंगे। प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि सारी व्यवस्था आज ही सुनिश्चित कर ली जाए। जिससे कल के लिए कुछ न रहे। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डयूटी के लिए ब्रीफिग की। निर्देश दिया कि सभी पूरे यूनिफार्म में रहते हुए अपनी-अपनी डयूटी प्वांइट पर समय से उपस्थित रहेंगे। सीआरओ हरिशंकर, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, सीओ सिटी इलामारन जी., एडीएम एफआर गुरु प्रसाद गुप्ता, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, सीओ सदर अकमल व संबंधित एसडीएम थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment