.

.

.

.
.

आजमगढ़: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को बिलरियागंज का दौरा करेंगी

सीएए विरोधी प्रदर्शन पर हुई कार्यवाही को लेकर भाजपा के साथ ही सपा मुखिया व  सदर सांसद अखिलेश यादव को घेरने की है कोशिश 

आजमगढ़ : जनपद के बिलरियागंज कस्बे में गत दिनों हुए सीएए विरोधी प्रदर्शन और उस दौरान हुई प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर स्थानीय राजनीति तो गर्म थी ही लेकिन अब यह मुद्दा बड़े स्तर की तरफ जा रहा है। पहले ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसकी निंदा कर प्रतिनिधिमंडल वहां भेजा था लेकिन अब कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर ज्यादा मुखर हो गयी है। कांग्रेस अपनी रणनीति के तहत भाजपा ही नहीं सपा पर भी हमला कर रही है। पहले ही कांग्रेस नेताओं ने शहर में बिलरियागंज बवाल पर सदर सांसद अखिलेश यादव को मौन बता उनके लापता होने के पोस्टर लगाए थे अब ताजा जानकारी है की कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 फरवरी को आजमगढ़ के बिलरियागंज का दौरा करेंगी। वह यहां के मौलाना अली जौहर पार्क में सीएए के विरोध में मुस्लिम महिलाओं के धरने पर बैठने के दौरान पांच फरवरी को हुए बवाल के दौरान घायल और गिरफ्तार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगी। गौरतलब है की प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े थे और 25 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस प्रशासन ने कुछ लोगों पर इनाम भी घोषित किया था। उसके बाद से ही सियासी जंग तेज हो गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने अपना एक प्रतिनिधमंडल भेजा था। बसपा के सांसद, विधायकों ने भी एसपी से मुलाकात कर प्रशासन को कटघरे मेें खड़ा किया था। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहले ही बिलरियागंज का दौरा कर चुका है। ऐसे में अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के आने की खबर से सीएए के विरोध में सियासी माहौल गर्म हो गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment