बीएसएनएल में 4G सर्विस का शुभारंभ शीघ्र हो,जनवरी माह की सैलरी का भुगतान तुरंत किया जाए- आनंद कुमार सिंह, सचिव
आजमगढ़: सी डॉट टेलिफोन एक्सचेंज में ऑल यूनियन एंड एसोशियशन के आवाहन पर भूखे रहकर एवं धरना प्रदर्शन किया गया । बीएसएनल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया एवं अपना रोष प्रकट किया। सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएनएल में 4G सर्विस का शुभारंभ शीघ्र अति शीघ्र हो जनवरी माह की सैलरी का भुगतान तुरंत किया जाए। वीआरएस के बाद बचे हुए कर्मचारियों का स्थानांतरण मनमाने ढंग से ना किया जाए। इसके बाद अवनीश कुमार सिंह ने कहा कर्मचारियों का जीपीएफ मेडिकल एवं अन्य भुगतान तुरंत किया जाए तुरंत किया जाए एवं एफआर 17A तुरंत वापस लिया जाये। इसके उपरांत हरदरस राय ने कहा कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स का भुगतान तुरंत किया जाए। पश्चात भूख हड़ताल पर प्रमुख रूप से हरिश्चंद्र गिरी रमाकांत यादव श्याम नारायण यादव आदि शामिल रहे इसके अलावा सक्रिय रूप से शामिल में रहने वालों में माता प्रसाद , रमकवल यादव, सुनील सिंह , गुलाब राय , तौफीक आलम , महेश , जय प्रकाश पांडे , सुनील उपाध्याय, प्रशांत यादव ,विद्या देवी, जे पी यादव, रामफेर ,अशोक तिवारी सुनील उपाध्याय ,पंचानन राय एवं प्रतिमा सिंह , यूके सिंह , आर एन चौरसिया , राजेन्द्र प्रजापति , जंगशेर सिंह , रामाशीष यादव , सादिक अली , विशेष विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment